रामगंजमंडी (कोटा). ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार रामगंजमंडी पहुंचे. लोकसभा स्पीकर देहरादून ट्रेन से रामगंजमंडी स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा स्पीकर का भव्य स्वागत किया.
पढ़ें- सीकर : CRPF जवान की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत
वहीं रेलवे मोड़क स्टेशन पर बनाये गए फुट ओवरब्रिज व जल सेवा दल की ओर से संचालित प्याऊ का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद लोकसभा स्पीकर ने शहर में लगी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्या अर्पित की. वहीं नगर पालिका में नवनिर्मित सभा भवन का उद्घाटन किया. साथ ही सभा भवन में लोकसभा अध्यक्ष का नगर पालिका प्रशासन और पालिका अध्यक्ष ने फूलों का हार भेंट किया.
कार्यक्रम के उपरांत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कृषि उपज मंडी नागरिक अभिनदंन स्थल पहुंचे. वहां 100 से अधिक समुदाय और संस्थाओं ने भव्य स्वागत किया. साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने रामगंजमंडी के सभी नागरिकों की ओर से दिए गए सम्मान के लिये धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके सम्मान से ही आज मैं लोकसभा अध्यक्ष के पद पर हूं.