कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इन दिनों कोटा दौरे पर हैं. ऐसे में गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से जनसुनवाई सहित उनके आज के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए. हालांकि उनके करीबी फूड प्वाइजनिंग की शिकायत होने की बात कह रहे हैं. मेडिकल टीम ओम बिरला के शक्ति नगर आवास पर ही उनका इलाज कर रही है. घर पर ही ड्रिप भी चढ़ाई गई है.
बीते तीन दिनों से हाड़ौती का दौरा कर रहे थे
बता दें कि 20 से 24 दिसंबर तक कोटा बूंदी सासंद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसदीय क्षेत्र में दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान बूंदी के कई इलाकों में भी दौरा किया है. साथ ही कोटा में रहकर उनके शक्ति नगर आवास पर भी जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी हैं. देर रात लोकसभा स्पीकर सड़क पर निकले और फुटपाथ पर रात बिताने वाले खानाबदोश लोगों से मिले और उन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किये.
ये पढ़ें- कोटा: बारां के पूर्व कलेक्टर इंद्र सिंह राव को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
लोकसभा अध्यक्ष को गुरुवार सुबह जनसुनवाई में जाना था लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से सभी कार्यक्रम कैंसिल करने पड़े. वहीं बिरला के साथ रही मेडिकल टीम ने उनको चेकअप कर घर पर ही ड्रिप चढ़ाई है. फिलहाल बिरला को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत बताई जा रही है.