ETV Bharat / state

कोटाः राजकीय महाविद्यालय में NSUI कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, मुख्य गेट पर जड़ा ताला

राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी में छात्र संघ चुनाव के बाद एनएसयूआई के समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर एनएसयूआई के समर्थकों ने गुरुवार को कॉलेज में तोड़फोड़ कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया

कॉलेज में तोड़फोड़, College sabotage
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 7:56 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर तीन मतों से हुई हार के बाद एनएसयूआई के समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया था. वहीं बुधवार को एसडीएम को मत काउंटिंग की जांच करने के लिये ज्ञापन सौंपा था. लेकिन गुरुवार को एनएसयूआई समर्थकों ने कॉलेज में तोड़फोड़ कर कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.

कॉलेज में एनएसयूआई समर्थकों ने की तोड़फोड़

कॉलेज में तोड़फोड़ और ताला जड़ने को लेकर कॉलेज के प्राचार्य शशि मंडौत ने प्रशासन को सूचना कर पुलिस जाब्ते को मौके पर बुलवाया. जिसके बाद मामला शांत हो पाया. बता दें कि छात्र संघ चुनाव में काउंटिंग के दौरान एबीवीपी के विष्णु कुमार तीन मत से विजयी होने पर एनएसयूआई की प्रत्याशी भानुप्रिया ने रिकाउंटिंग करवाई थी. लेकिन रिकाउंटिग के बाद विष्णु कुमार ही विजय हुए.

पढ़ें- कोटा पहुंचे मंत्री खाचरियावास को कांग्रेसियों ने घेरा...बोले- सरकार में नहीं हो रही सुनवाई

जिसे लेकर भानुप्रिया ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने मतपेटियों को बिना प्रतिनिधि के उपस्थिति पर खोला था. साथ ही मतगणना में मत पर गलत सील लगने पर भी विष्णु कुमार के मत को काउंट किया गया. एनएसयूआई समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. प्रशासन की बड़ी मशक्कत के बाद एनएसयूआई समर्थकों के साथ समझाइश की गई.

रामगंजमंडी (कोटा). राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर तीन मतों से हुई हार के बाद एनएसयूआई के समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया था. वहीं बुधवार को एसडीएम को मत काउंटिंग की जांच करने के लिये ज्ञापन सौंपा था. लेकिन गुरुवार को एनएसयूआई समर्थकों ने कॉलेज में तोड़फोड़ कर कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.

कॉलेज में एनएसयूआई समर्थकों ने की तोड़फोड़

कॉलेज में तोड़फोड़ और ताला जड़ने को लेकर कॉलेज के प्राचार्य शशि मंडौत ने प्रशासन को सूचना कर पुलिस जाब्ते को मौके पर बुलवाया. जिसके बाद मामला शांत हो पाया. बता दें कि छात्र संघ चुनाव में काउंटिंग के दौरान एबीवीपी के विष्णु कुमार तीन मत से विजयी होने पर एनएसयूआई की प्रत्याशी भानुप्रिया ने रिकाउंटिंग करवाई थी. लेकिन रिकाउंटिग के बाद विष्णु कुमार ही विजय हुए.

पढ़ें- कोटा पहुंचे मंत्री खाचरियावास को कांग्रेसियों ने घेरा...बोले- सरकार में नहीं हो रही सुनवाई

जिसे लेकर भानुप्रिया ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने मतपेटियों को बिना प्रतिनिधि के उपस्थिति पर खोला था. साथ ही मतगणना में मत पर गलत सील लगने पर भी विष्णु कुमार के मत को काउंट किया गया. एनएसयूआई समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. प्रशासन की बड़ी मशक्कत के बाद एनएसयूआई समर्थकों के साथ समझाइश की गई.

Intro:रामगंजमंडी /कोटा
राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी में छात्र संघ चुनाव में nsui के अध्यक्ष पद तीन मतों से परिजित होने पर nsui के समर्थकों ने मतगणना को लेकर कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया था। वही बुधवार को एसडीएम को मत काउंटिंग की जांच करने के लिये ज्ञापन सौपा था । लेकिन गुरुवार को nsui समर्थकों द्वारा कॉलेज में तोड़फोड़ कर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दियाBody:रामगंजमंडी /कोटा
राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी में छात्र संघ चुनाव में nsui के अध्यक्ष पद तीन मतों से परिजित होने पर nsui के समर्थकों ने मतगणना को लेकर कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया था। वही बुधवार को एसडीएम को मत काउंटिंग की जांच करने के लिये ज्ञापन सौपा था । लेकिन गुरुवार को nsui समर्थकों द्वारा कॉलेज में तोड़फोड़ कर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया वही कॉलेज प्राचार्य शशि मंडौत ने प्रशासन को सूचना कर पुलिस जाप्ते को बुलवाया तब जाकर मामला शांत हुआ । आपको बता दे कि छात्र संघ चुनाव में काउंटिंग के दौरान abvp के विष्णु कुमार तीन मत से विजय होने पर एनएसयूआई की प्रत्याशी भानुप्रिया ने रिकाउंटिंग करवाई थी लेकिन abvp के विष्णु कुमार ही विजय हुए वही भानुप्रिया ने कॉलेज प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाये थे। आरोप लगाते हुए बताया कि कॉलेज प्रशासन ने मतपेटियों को बिना प्रतिनिधि के उपस्थिति पर खोला गया। वही मतगणना में मत पर गलत सील लगने पर भी abvp के विष्णु कुमार के काउंट किया। वहीnsui के समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुर्दा बाद के नारे लगाए वही प्रशासन की बड़ी मशक्कत के बाद nsui समर्थकों के साथ समझाइश की ।
Conclusion:राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी में छात्र संघ चुनाव में nsui के अध्यक्ष पद तीन मतों से परिजित होने पर nsui के समर्थकों ने मतगणना को लेकर कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया था। गुरुवार को कॉलेज में तोड़फोड़ कर ताला लगाया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.