कोटा के सहायक औषध नियंत्रक देवेंद्र गर्ग ने कोटा और बूंदी जिले के 23 दुकानों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. इस कार्रवाई में कोटा जिले के 13 और बूंदी जिले के 11 मेडिकल स्टोर शामिल है. इन मेडिकल स्टोर पर पूर्व में हुए निरीक्षण के दौरान रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट के अनुपस्थिति और दवा के स्टॉक में हेरफेर का मामला मिलने पर कार्रवाई की गई है. इन दवा की दुकानों के 2 दिन से 2 माह तक के लाइसेंस निलंबित किया है.
जिनमें कोटा जिले के एमबी मेडिकल स्टोर अनंतपुरा, जयकारा मेडिकल एंड जनरल स्टोर, शिव शंकर मेडिकोज दादाबाड़ी, नागर मेडिकल स्टोर सांगोद रोड बालूहेड़ा, सोम मेडिकल एंड जनरल स्टोर आदित्य आवास बजरंग नगर, गौरव मेडिकल स्टोर बसंत विहार, हरीश मेडिकल स्टोर छावनी, अतुल मेडिकल स्टोर और नोवा हेल्थ केयर महावीर नगर थर्ड का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित किया है. इसी तरह से मैसर्स सूर्या मेडिकल स्टोर का 7 दिन, रेडिक्योरा डिस्ट्रीब्यूटर लाडपुरा का 5 दिन, चांदनी मेडिकल स्टोर तलवंडी और शर्मा मेडिकल स्टोर सांगोद का लाइसेंस 2 दिन के लिए सस्पेंड किया है.
बूंदी जिले की बात करें तो मैसर्स श्रीराम मेडिकल स्टोर डाबी का 60 दिन, मैसर्स सनराइज मेडिकल स्टोर सतूर और मेथड्स लाइफ केयर मेडिकल एंड जनरल स्टोर केशोरायपाटन का 30 दिन, रामा कृष्णा मेडिकल एंड जनरल स्टोर आकोदा, केसरी मेडिकल स्टोर सुमेरगंजमंडी, हिमांशु मेडिकल स्टोर सतूर का 21 दिन, मैसर्स मदनी मेडिकल स्टोर तालाब गांव, मैसर्स शिव शक्ति मेडिकल स्टोर बसौली, मैसर्स बीसी 3 आरोग्य केंद्र न्यू कॉलोनी बूंदी का 15 दिन, राजावत मेडिकल स्टोर हिंडोली 5 दिन और शिव मेडिकल एंड जनरल स्टोर चतरगंज का लाइसेंस निलंबित किया है.