रामगंजमंडी (कोटा). सुकेत थाना क्षेत्र में कोटा स्टोन इकाई पर कोटा स्टोन का लदान कार्य करते समय स्टोन से एक मजदूर की मौत हो गई. सूचना पर सुकेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर के शव को सुकेत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
एक तरफ कोरोना ने मजदूरों की कमर तोड़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर मजदूर जैसे-तैसे कोटा स्टोन का कार्य कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर अपना गुजर चला रहे हैं. वहीं इस प्रकार के हादसे हो जाते हैं, जिसमें मजदूर अपने प्राण त्याग देते हैं. वहीं सुकेत थानाधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया, सुकेत कोटा रोड स्थित कोटा स्टोन इकाई पर कोटा स्टोन गाड़ी से कोटा स्टोन खाली करते समय स्टोन ऊपर से मजदूर पर गिर गया. इस दौरान मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: अलवर के चौमा गांव में जिंदा जले 4 मासूमों के परिजनों को जिला कलेक्टर ने दी 4 लाख की आर्थिक सहायता
बता दें, मजदूर की पहचान हरीश मेहर पुत्र चिरोंजी लाल उम्र निवासी सुकेत है. मृतक के बड़े भाई धनराज की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.