ETV Bharat / state

कोटाः प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने खाया जहर, युवक की मौत - love affairs

कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक युवती ने जहर का सेवन कर लिया. जिन्हें नाजुक हालत में इटावा अस्पताल लाया गया .जहां युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं युवती को नाजुक हालत में कोटा रेफर कर दिया गया है.

A young woman ate poison due to love affair, kota news, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 7:08 PM IST

इटावा (कोटा) जिले के इटावा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक युवती ने जहर का सेवन कर लिया. जिन्हें नाजुक हालत में इटावा अस्पताल लाया गया.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने खाया जहर

थाने के एएसआई नंदलाल सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक-युवती के जहर खाने का है. वहीं मामलें की जांच पुलिस कर रही है. बता दें कि युवती की बहन के अनुसार उसकी बहन अपनी सहेली के साथ बाजार गई थी. जिसके बाद उसके अचेत होने की सूचना मिली थी. युवक और युवती दोनों अलग गांव थे और दोनों रिश्ते में मौसेरे-भाई बहन है और दोनों ने प्रेमप्रसंग के चलते जहर का सेवन किया है.

पढ़ेंः कोटा: कोचिंग के छात्र ने डिप्रेशन में खाया जहर, इलाज जारी

जिसमें युवक की मौत हो गई है, जिसका शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि युवक अपने बड़े भाई के साथ जयपुर रहकर काम करता था जो अभी दीपावली पर ही गांव आया था.

इटावा (कोटा) जिले के इटावा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक युवती ने जहर का सेवन कर लिया. जिन्हें नाजुक हालत में इटावा अस्पताल लाया गया.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक-युवती ने खाया जहर

थाने के एएसआई नंदलाल सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक-युवती के जहर खाने का है. वहीं मामलें की जांच पुलिस कर रही है. बता दें कि युवती की बहन के अनुसार उसकी बहन अपनी सहेली के साथ बाजार गई थी. जिसके बाद उसके अचेत होने की सूचना मिली थी. युवक और युवती दोनों अलग गांव थे और दोनों रिश्ते में मौसेरे-भाई बहन है और दोनों ने प्रेमप्रसंग के चलते जहर का सेवन किया है.

पढ़ेंः कोटा: कोचिंग के छात्र ने डिप्रेशन में खाया जहर, इलाज जारी

जिसमें युवक की मौत हो गई है, जिसका शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि युवक अपने बड़े भाई के साथ जयपुर रहकर काम करता था जो अभी दीपावली पर ही गांव आया था.

Intro:प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने खाया विशाख्त
दोनों को गंभीर हालत में लाया गया इटावा अस्पताल
युवक सियाराम बैरवा ने मियाणा ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
गैंता गांव की युवती साक्षी की हालत बनी हुई है नाजुक है
दोनों ने गैंता गांव ने किया है विशाख्त का सेवन
दोनों प्रेमी आपसी रिश्ते में है मौसेरे भाई बहिनBody:इटावा कोटा

कोटा जिले के इटावा थाना क्षेत्र के गैंता गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवक युवती ने विशाख्त का सेवन कर लिया जिन्हें नाजुक हालत में इटावा अस्पताल लाया गया जहाँ युवक सियाराम बैरवा (22) पुत्र अमरलाल निवासी मियाणा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया वही युवती साक्षी (17)को नाजुक हालत में कोटा रेफर कर दिया है इटावा थाने के एएसआई नंदलाल सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक युवती के विशाख्त खाने का मामला सामने आया है मामले की जांच कर रहे है वही युवती की बहिन सीमा के अनुसार उसकी बहिन अपनी सहेली के साथ बाजार गई थी जिसके बाद उसके अचेत होने की सूचना मिली थी आपको बतादे की युवक मियाणा गांव का निवासी था जबकि युवती गैंता गांव निवासी है दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई बहिन है और दोनों ने प्रेमप्रसंग के चलते विशाख्त का सेवन किया है जिसमे युवक की मौत हो गई है जिसका शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है वही युवती की हालत नाजुक बनी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक सियाराम अपने बड़े भाई के साथ जयपुर रहकर कार्य करता था जो अभी दीपावली पर ही मियाणा गांव आया था जो आज इटावा आने की बात कहकर घर से निकला था वही वही युवती साक्षी अपनी सहेली के साथ बाजार में कुछ खरीदने के बहाने से आई थी जहाँ पर पूर्व नियोजित योजना के तहत दोनों ने विशाख्त का सेवन कर लिया वही दोनों के आपसी रिश्ते में मौसेरे भाई बहिन होने के चलते पहले मेल मुलाकात थी और प्रेम प्रसंग हो गया जिसके बाद घर वालो को बताए बिना दोनों ने यह कदम उठाया जिसमे युवक की मौत हो गई वही युवति की हालत नाजुक बनी हुई हैConclusion:बाइट 01 सीमा युवती की बहिन
बाइट 02 नंदलाल सैनी asi थाना इटावा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.