इटावा (कोटा) जिले के इटावा थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक युवती ने जहर का सेवन कर लिया. जिन्हें नाजुक हालत में इटावा अस्पताल लाया गया.
थाने के एएसआई नंदलाल सैनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक-युवती के जहर खाने का है. वहीं मामलें की जांच पुलिस कर रही है. बता दें कि युवती की बहन के अनुसार उसकी बहन अपनी सहेली के साथ बाजार गई थी. जिसके बाद उसके अचेत होने की सूचना मिली थी. युवक और युवती दोनों अलग गांव थे और दोनों रिश्ते में मौसेरे-भाई बहन है और दोनों ने प्रेमप्रसंग के चलते जहर का सेवन किया है.
पढ़ेंः कोटा: कोचिंग के छात्र ने डिप्रेशन में खाया जहर, इलाज जारी
जिसमें युवक की मौत हो गई है, जिसका शव इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं युवती की हालत नाजुक बनी हुई है. बता दें कि युवक अपने बड़े भाई के साथ जयपुर रहकर काम करता था जो अभी दीपावली पर ही गांव आया था.