कोटा. चुनावी मौसम में कोटा में एक अनोखा मामला सामने आया है. कांग्रेस पार्टी जिस न्याय योजना की बात चुनावी सभा में कर रही है. साथ ही दावा कर रही है कि केंद्र में सरकार बनने पर योजना को लागू करेंगे. उसी योजना के कथित फॉर्म लेकर कुछ महिलाएं ई-मित्र सेंटर पर पहुंच गई.
जहां पर उन्हें जमा करा 6 हजार रुपए महीना मिलने की गारंटी ई-मित्र संचालक से मांगने लगी, लेकिन ई-मित्र संचालक ने इस तरह की किसी भी योजना होने से मना कर दिया. इस योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस तरह का षड्यंत्र रचकर लोगों को बरगला रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी इसे भाजपा की करतूत बताया है और उनका कहना है कि लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.
इन महिलाओं का कहना है कि उनके एरिया में प्रचार करने आए कुछ लोगों ने इस तरह के फार्म बांटे हैं और वे महिलाओं से उनकी आईडी फोटो और बैंक खाते की फोटो कॉपी मांग कर फॉर्म लेकर भी जा रहे हैं. हालांकि जब महिलाओं से पूछा गया कि यह फॉर्म कौन लेकर आया था, तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है. केवल प्रचार करने आए कुछ लोग इस तरह के फॉर्म दे गए और वह इन्हें जमा भी कर रहे हैं.
भाजपा के नेताओं का कहना है कि इस तरह का फर्जीवाड़ा कांग्रेस के नेता ही कर रहे हैं. वह कच्ची बस्ती में इस तरह के फॉर्म बांट रहे हैं और उन्हें जमा कर रहे हैं. ताकि लोग उनकी झूठी बातों में आ जाएं और अपना वोट कांग्रेस पार्टी को दे दें. वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह भाजपा का कार्य है भाजपा इस तरह से दुष्प्रचार कर फॉर्म खुद ही बटवा रही है. निर्वाचन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें इस तरह के किसी मामले की जानकारी नहीं है. कोई उन्हें इस तरह के शिकायत करेगा तो वह इस मामले की जांच करवा लेंगे.