सांगोद (कोटा). शहर में खुले में बरसों से सब्जी विक्रय कर रहे सब्जी विक्रताओं को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. इस कड़ी में नगर पालिका की ओर तहसील रोड स्थित कोठी के बालाजी के पीछे खाली पड़े भूखण्ड पर करोड़ों रुपए की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरण पर है, ऐसे में नगर पालिका ने आचार सहिता लगने से पूर्व ही इसके संचालन की तैयारियां शुरू कर दी है. बता दें कि सांगोद नगर पालिका में एक दशक पूर्व बनी सब्जी मंडी में जगह की कमी के कारण सब्जी विक्रताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
पढ़े: SOG ने हथियार तस्कर को दबोचा, 4 पिस्टल समेत 8 मैग्जीन बरामद
वहीं सब्जी विक्रेता बृजमोहन सुमन ने बताया कि बीते पांच साल से भी अधिक समय से सब्जी विक्रेता मंडी के बाहर आम रास्ते पर बैठकर सब्जी विक्रय करने को मजबूर है. जिस कारण जानवर उनकी सब्जियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में पालिका जनप्रतिनिधियों से बात की तो उन्होंने समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने का भरोसा दिलाया है.
यहां नगर पालिका ने डेढ़ वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से सब्जी मंडी का निर्माण शुरू करवाया था. जो कि कुछ गतिरोध के चलते बीच में ही अटक गया था. गतिरोध खत्म होने के बाद छह महीने पहले मंडी निर्माण कार्य फिर से शुरू करवाया गया.
पढ़े: दीनदयाल अंत्योदय योजना के कर्मचारी बेरोजगार होने की कगार पर
आलम यह है कि इन दिनों सब्जी मंडी का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है. ऐसे में लोगों को जल्द ही अपनी समस्या दूर होने की उम्मीद है. वहीं पालिका के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि थड़ा आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीद है कि इसी महीने से मंडी का संचालन शुरू हो जाएगा.