सांगोद (कोटा). ग्राम कुराड़ में शराब की दुकान में अनाधिकृत प्रवेश कर हफ्ता मांगने और नहीं देने पर फरियादी से मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर अपराधी शांतिलाल गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस अपराधी के खिलाफ विभिन्न थानों में कई तरह के अपराध दर्ज हैं.
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया 9 जून को मुकेश कुमार ने देवली मांझी थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें 9 जून को शाम के समय शांतिलाल और अन्य व्यक्तियों शराब की दुकान पर आए और दुकान में प्रवेश कर हफ्ता मांगने लगे. जब उसने इनका विरोध किया तो उसे और दुकान पर काम करने वाले बब्बू के साथ मारपीट की. साथ ही जाली भी तोड़ दी. मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस को अभियुक्त की तलाश थी.
अभियुक्त की गिरफ्तारी...
प्रकरण में मुख्य अभियुक्त शांतिलाल गुर्जर थाना कैथून का हिस्ट्रीशीटर होने के साथ-साथ जिले का हार्डकोर अपराधी भी है. साथ ही शांतिलाल जिला स्तरीय टॉप 10 अपराधियों में भी चिन्हित है. ऐसे में अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और वृताधिकारी वृत सांगोद रामेश्वर परिहार के निर्देशन में और थाना देवली मांझी थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इस अभियुक्त के शातिर और आपराधिक प्रवृति का होने के कारण रामलक्ष्मण पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी और विशेष टीम को भी इस कार्य में सम्मिलित किया गया.
जिसके बाद जिले की विशेष टीम को अभियुक्त के कोटा रीको ओद्योगिक क्षेत्र में होने की सूचना प्राप्त हुई. जिस पर अभियुक्त शांतिलाल को शुक्रवार को राउण्ड-अप कर लिया गया. जानकारी के अनुसार अपराधी शांतिलाल के विरुद्ध विभिन्न पुलिस थानों में कुल 31 प्रकरण दर्ज हैं. जिनमें हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, चौथवसूली, अवैध हथियार रखने जैसे मामले दर्ज हैं. साथ ही अपराधी जिला स्तरीय टॉप 10 की सूची में शामिल है.