कोटा. वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते राज्य सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. कोटा में लगातार संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.
पढ़ें : कोटा में बिहार के छात्रों ने शुरू किया अनशन, नीतीश सरकार से घर पहुंचाने की मांग
लॉकडाउन तोड़ने, धारा 144 का उल्लंघन करने और मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने अलग-अलग थानों क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 14 जनों को गिरफ्तार किया. वहीं इनके वाहन भी जब्त किये गए हैं.
कोटा के बोरखेड़ा थाना इलाके में लॉकडाउन तोड़ने और मास्क नहीं लगाने पर 9 जनों को गिरफ्तार किया. साथ ही गुटखे बेचने के जुर्म में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
ये पढ़ें- राजस्थान : कोटा में फंसे बिहार के हजारों छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
वहीं महावीर नगर थाना इलाके में भी बेवजह घूमने और मास्क नहीं लगाने पर 5 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.