कोटा. देश की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय सह पात्रता परीक्षा (NEET UG 2023) का आयोजन 7 मई को किया जाना है. परीक्षा आयोजन की तिथि से 5 महीने पहले बीते साल दिसंबर में कर दी गई थी. वर्तमान में परीक्षार्थियों की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एंट्रेंस परीक्षा नीट यूजी का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को करवाना है, लेकिन अभी तक भी ऑनलाइन आवेदन से लेकर एग्जाम का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. इसके चलते ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हो पाए हैं.
परीक्षा को महज 2 महीने शेष रह गए हैं. ऐसे में अभ्यर्थी और उनके अभिभावक इस परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन को लेकर भी चिंतित हैं. परीक्षार्थियों की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. साथ ही अप्रैल महीने में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) की भी परीक्षा होनी है. ऐसे में नीट यूजी का आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को समय निकालने से उनकी परीक्षा के दौरान महत्वपूर्ण समय का नुकसान हो रहा है. एक्सपर्ट देव शर्मा का कहना है कि समय काफी कम रह गया है. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को अभ्यर्थियों के हित में शेड्यूल जारी कर देना चाहिए.
बीते साल था डेढ़ माह का समय- एनटीए ने बीते साल 2022 में नीट यूजी का रजिस्ट्रेशन परीक्षा तारीख के तीन महीने पहले शुरू हो गया था, लेकिन इस बार 2 महीने का समय ही बचा है. इसके बावजूद यह रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ. जबकि इस बार उम्मीद की जा रही है कि रजिस्ट्रेशन बढ़कर 19 से 20 लाख के बीच में हो सकता है. साल 2022 में नीट यूजी की परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित हुई थी और इसका रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल से शुरू हो गए थे. यह रजिस्ट्रेशन पहले 6 मई तक होने थे, लेकिन बाद में एनटीए ने तारीख बढ़ा दी थी. जिसके बाद 20 मई तक चले थे. ऐसे में विद्यार्थियों को डेढ़ माह का समय रजिस्ट्रेशन के लिए मिला था. जबकि रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद में एग्जामिनेशन सूची की घोषणा होती है और उसके बाद में परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी होते हैं. जिनमें उन्हें एग्जाम सेंटर का पता चलता है. इस बार अब 2 महीने का ही समय बचा है, इसलिए रजिस्ट्रेशन इस साल महज 1 महीने ही चलेंगे.
मांगा एफिडेविट तो समस्या बढ़ जाएगी- देव शर्मा ने बताया कि आवेदन के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी देने होते हैं. जिनमें कैटेगरी और इनकम से जुड़े डॉक्यूमेंट हैं. इनके लिए भी अभ्यर्थियों को मशक्कत करनी पड़ती है इसीलिए पर्याप्त समय नीट यूजी के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए. जिस तरह से वर्तमान में जेईई मेन परीक्षा में अभ्यर्थियों से रेंट एग्रीमेंट या एफिडेविट मांगा जा रहा है ऐसा नीट यूजी में भी मांगा जाता है तो अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. कोटा में करीब 1 लाख अभ्यर्थी नीट यूजी की तैयारी कर रहे हैं. यह सभी हॉस्टल-पीजी में किराए से रह रहे हैं. ऐसे में उनके लिए यह खासी समस्या होगी. उन्हें परीक्षा की तैयारी के साथ इन एग्रीमेंट और एफिडेविट तैयार करवाने के लिए भी अपना समय खराब करना होगा.
पढ़ें-भारत में हुई एक लाख मेडिकल सीटें, असम और आंध्र प्रदेश के 6 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली एलोपी
"वन नेशन वन एग्जाम" कहा जाता है NEET UG को- नीट यूजी कई लिहाज से महत्वपूर्ण और बड़ी परीक्षा है. एक समान प्रश्न पत्र और एक ही दिन में पूरे देश में आयोजित होने के चलते इसे वन नेशन वन एग्जाम कहा जाता है. इसमें देश के 660 मेडिकल कॉलेजों की एक लाख से ज्यादा सीटों पर प्रवेश मिलेगा. मेडिकल के साथ बीडीएस, आयुष और नर्सिंग कोर्सेज में भी प्रवेश मिलता है. यह परीक्षा पेन पेपर मोड पर आयोजित की जाती है. सभी परीक्षार्थियों को एक समान प्रश्न पत्र मिलता है. हालांकि पेपर की सीरीज के अनुसार प्रश्नों के सीरियल को बदल दिया जाता है. बीते साल 2022 में 18 लाख 72 हजार 346 रजिस्ट्रेशन हुए थे. इनमें 17 लाख 64 हजार 571 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इस साल 19 से 20 लाख के बीच परीक्षार्थी आवेदन कर सकते है.