कोटा. मेडिकल कॉलेज कोटा के अधीन करोड़ो रुपए की सुविधाओं का लोकार्पण व शिलान्यास बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे. इस आयोजन के तहत दो शिलान्यास और 12 लोकार्पण कार्य संपन्न होंगे. इनमें लोकार्पण 37.63 करोड़ के कार्यों का है, जिनमें अधिकांश में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई गई है. इसके साथ ही दो शिलान्यास 89.03 करोड़ के होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा करेंगे.
सीएम गहलोत व मंत्री मीणा दोनों वर्चुअली जयपुर से जुड़ेंगे. कोटा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता सक्सेना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के तहत थर्मल परिसर के सामने स्थित खाली जमीन में बन रहे 58.42 करोड़ के पब्लिक हेल्थ कॉलेज और मेडिकल कॉलेज परिसर में 30.61 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 270 बेड के नए पीजी हॉस्टल का शिलान्यास भी किया जाएगा. लोकार्पण में 150 छात्राओं के लिए यूजी हॉस्टल 10.25 करोड़, 12 डेमोंसट्रेशन रूम 3.38 करोड़, परीक्षा हॉल 2.20 करोड़, इंटर्न हॉस्टल 5 करोड़ और ग्रामीण स्वास्थ्य परीक्षण केंद्र दीगोद में 25 इंटर्न डॉक्टर के लिए 1.06 करोड़ से बने रेजिडेंशियल हॉस्टल का लोकार्पण किया जाएगा.
पढ़ें : सीएम गहलोत ने की केंद्र से प्रदेश के 50 राज्य राजमार्गाें को NH में क्रमोन्नत करने की मांग
इसके अलावा जेकेलोन में लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर का रिनोवेशन 7.66 करोड़, एमबीएस अस्पताल व नए अस्पताल में स्थापित हाई एंड कलर डॉप्लर मशीन 1 करोड़, नए अस्पताल में स्किल सेंटर 1.4 करोड़, रिकॉर्ड रूम 1.52 करोड़, एमआरआई मशीन का अपग्रेडेशन 1.86 करोड़ व एचएलए लैब 1.30 करोड़ का लोकार्पण भी किया जाएगा. इसके साथ ही सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में एक करोड़ की लागत से स्थापित अल्ट्रा मॉडर्न 2डी इको मशीन का लोकार्पण भी होगा.