कोटा. सीएडी सर्किल के नजदीक स्थित कर भवन में बैठने वाले एक अधिकारी पर एक युवती को लगातार फोन कर परेशान करने (harassing lady in Kota) का मामला सामने आया है. इस संबंध में एक परिवाद भी गुमानपुरा थाने में महिला सेल टैक्स वकील ने दिया है. जिस पर पुलिस ने जीएसटी सुपरिटेंडेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बताया जा रहा है कि फोन करने वाले अधिकारी की उम्र 55 साल है. जबकि जिस युवती से बात करने की बात कह रहे हैं, उसकी उम्र महज 25 साल है.
शिकायत करने वाली महिला टैक्स एडवोकेट के अनुसार उसने अपने ऑफिस में कार्य करने वाली युवती को सेंट्रल रिवेन्यू बिल्डिंग में संचालित सेंट्रल गुड्स और सर्विस टैक्स कार्यालय (GST office) में एक अधिकारी के पास भेजा था. इसके बाद उस अधिकारी ने मुझे 17 अगस्त को फोन किया और मेरी कार्मिक से बात करवाने को कहा. मैंने ऑफिस के काम के चलते एक बार उससे बात करवाई. जिसमें सर्विस टैक्स सुपरिटेंडेंट ने उसने मोबाइल नंबर और फोटो भी मांगे. साथ ही सीएडी सर्किल पर उसे बुलाया. इस पर मैंने आपत्ति जता दी. साथ ही फोन काट दिया लेकिन इसके बाद लगातार फोन आते रहे.
युवती का कहना है कि मैंने फोन करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि मुझे तुमसे शादी करनी है. जब मैंने इसका विरोध जताया तो उसने कहा कि कर संबंधी सारे कार्यों का निपटान में कर दूंगा. कुछ लेने के लिए कुछ देना भी पड़ता है. इसके बाद भी वह लगातार फोन करता रहा और एक बार अपने फोन पर यह भी कहा कि पिछले केस की रिश्वत के पैसे मुझे नहीं दिए गए हैं. ऐसे में महिला कार्मिक से बात कराने की जिद करने लगा और अपशब्द और बदतमीजी भी की. मुझे रात को 3 बजे तक सर्विस टैक्स सुपरिटेंडेंट फोन करते रहे. इस संबंध में पीड़ित महिला वकील ने सहायक आयुक्त सर्विस टैक्स को भी शिकायत की है.
गुमानपुरा थाना अधिकारी लखनलाल मीणा का कहना है कि महिला सेल टैक्स एडवोकेट का परिवाद उन्हें मिला है. इस संबंध में उन्होंने हुकुम चंद मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें चौथ वसूली, महिला का अनादर, लैंगिक उत्पीड़न व इलेक्ट्रिक संसाधनों से महिला का पीछा करना शामिल है, जिसकी जांच जारी है.
उन्होंने बताया कि मीणा के बारे में उनके कार्यालय में पड़ताल की थी, जिसमें सामने आया था कि वह अक्सर ही शराब के नशे में रहते हैं. साथ ही सीआई लखनलाल मीणा का कहना है कि खुद जब उन्होंने फोन किया था, तब भी वह शराब के नशे में ही था. सीजीएसटी के सहायक आयुक्त केएम मीणा का कहना है कि संबंध में शिकायत भी मिली है, जिस पर विभागीय जांच जारी है.