ETV Bharat / state

Kota : मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की बारहवीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत

कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में 12वीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत हो गई है. वो घरों मे साफ सफाई का काम करने के साथ साथ बारहवीं की पढ़ाई भी कर रही थी. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये हादसा था या आत्महत्या.

बारहवीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत
बारहवीं मंजिल से गिरकर युवती की मौत
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 2:09 PM IST

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में 12वीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत का मामला सामने आया है. वो युवती घरों में साफ सफाई का काम करने के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में जाती थी. आज सोमवार सुबह करीब 8:30 से 9:00 के बीच यह घटना घटित हुई है. जिसके बाद लोगों ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और किशोरी को लेकर एमबीएस अस्पताल आई, जहां के डॉक्टरों ने परीक्षण के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं.

मृतका की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है. जो (मुस्कान) लोगों के घरों में साफ सफाई के काम के साथ साथ 12वीं की पढ़ाई भी कर रही थी. इस मामले में कोटा की पुलिस जांच पड़ताल कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये हादसा था या फिर बालिका ने सुसाइड किया है. हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस पूरे मामले को आत्महत्या मान रही है. उसके बाद भी इस प्रकरण में पूरी जांच पड़ताल की बात कर रही है. युवती फ्लैट में अंदर की तरफ गिरी है, जिस जगह से वह नीचे गिरी है, वहां पर कांच का एक दरवाजा भी लगा हुआ है. जिसको खोलने के बाद ही कोई व्यक्ति नीचे देख या झांक सकता है.

मृतका पिता रामचंद्रपुरा कुन्हाड़ी निवासी जगदीश प्रसाद बैरागी ने कहा है कि मुझे बेटी के चक्कर आकर गिरने की बात कह कर यहां बुलाया गया था. जब मौके पर पहुंचा तब 12वीं मंजिल से गिरने की बात कही. पुलिस को इस पूरी घटना की तह तक जाना चाहिए. बेटी लंबे समय से वहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में काम करने के लिए जाती थी. इस तरह की घटना क्यों घटित हुई? वह तो वही अपनी बेटी को मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट पार्श्वनाथ में छोड़ कर आए थे. उसकी दूसरी बेटी और पत्नी भी इसी मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट में झाड़ू पोछा का काम करती है. ताकि उसका कहना है कि उसकी 4 बेटियां हैं. वह जिस फ्लैट में काम कर रही थी, वही अब सच्चाई बता सकते हैं. हालांकि उन्होंने धक्का देकर नीचे गिराने का अंदेशा जताया है. उनका कहना है कि उसे (मुस्कान) घर में किसी तरह का कोई क्लेश या परेशानी भी नहीं थी.

पढ़ें Road accident in Kota : सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत, कार चालक हेड कांस्टेबल पर नशे में धुत्त होने का आरोप

पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय शंकरलाल मीणा का कहना है कि इस संबंध में फ्लैट मालिक और मृतका के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. मुस्कान की मार्कशीट भी फ्लैट पर मिली है. वह प्राइवेट में ही पढ़ाई कर रही थी, इस पर डीएसपी मीणा का कहना है कि इस पूरे मामले में देखा जा रहा है कि पढ़ाई का कारण है, या फिर कोई पारिवारिक स्ट्रेस युवती को था. इस पूरे घटनाक्रम पर जांच के बाद में ही कुछ कहा जा सकेगा.

कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में 12वीं मंजिल से गिरकर एक युवती की मौत का मामला सामने आया है. वो युवती घरों में साफ सफाई का काम करने के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में जाती थी. आज सोमवार सुबह करीब 8:30 से 9:00 के बीच यह घटना घटित हुई है. जिसके बाद लोगों ने एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और किशोरी को लेकर एमबीएस अस्पताल आई, जहां के डॉक्टरों ने परीक्षण के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं.

मृतका की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान के रूप में हुई है. जो (मुस्कान) लोगों के घरों में साफ सफाई के काम के साथ साथ 12वीं की पढ़ाई भी कर रही थी. इस मामले में कोटा की पुलिस जांच पड़ताल कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि ये हादसा था या फिर बालिका ने सुसाइड किया है. हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस पूरे मामले को आत्महत्या मान रही है. उसके बाद भी इस प्रकरण में पूरी जांच पड़ताल की बात कर रही है. युवती फ्लैट में अंदर की तरफ गिरी है, जिस जगह से वह नीचे गिरी है, वहां पर कांच का एक दरवाजा भी लगा हुआ है. जिसको खोलने के बाद ही कोई व्यक्ति नीचे देख या झांक सकता है.

मृतका पिता रामचंद्रपुरा कुन्हाड़ी निवासी जगदीश प्रसाद बैरागी ने कहा है कि मुझे बेटी के चक्कर आकर गिरने की बात कह कर यहां बुलाया गया था. जब मौके पर पहुंचा तब 12वीं मंजिल से गिरने की बात कही. पुलिस को इस पूरी घटना की तह तक जाना चाहिए. बेटी लंबे समय से वहां मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में काम करने के लिए जाती थी. इस तरह की घटना क्यों घटित हुई? वह तो वही अपनी बेटी को मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट पार्श्वनाथ में छोड़ कर आए थे. उसकी दूसरी बेटी और पत्नी भी इसी मल्टीस्टोरी अपार्टमेंट में झाड़ू पोछा का काम करती है. ताकि उसका कहना है कि उसकी 4 बेटियां हैं. वह जिस फ्लैट में काम कर रही थी, वही अब सच्चाई बता सकते हैं. हालांकि उन्होंने धक्का देकर नीचे गिराने का अंदेशा जताया है. उनका कहना है कि उसे (मुस्कान) घर में किसी तरह का कोई क्लेश या परेशानी भी नहीं थी.

पढ़ें Road accident in Kota : सड़क दुर्घटना में मां बेटे की मौत, कार चालक हेड कांस्टेबल पर नशे में धुत्त होने का आरोप

पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय शंकरलाल मीणा का कहना है कि इस संबंध में फ्लैट मालिक और मृतका के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. मुस्कान की मार्कशीट भी फ्लैट पर मिली है. वह प्राइवेट में ही पढ़ाई कर रही थी, इस पर डीएसपी मीणा का कहना है कि इस पूरे मामले में देखा जा रहा है कि पढ़ाई का कारण है, या फिर कोई पारिवारिक स्ट्रेस युवती को था. इस पूरे घटनाक्रम पर जांच के बाद में ही कुछ कहा जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.