ETV Bharat / state

कोटा के डॉक्टर की उपलब्धि ब्रिटिश जर्नल में हुई पब्लिश

कोटा के एमबीएस अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ.नीरज देवंदा की ओर से की गई एक सर्जरी को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) में प्रकाशित किया गया है.

डॉक्टर की उपलब्धि ब्रिटिश जर्नल में हुई पब्लिश
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 8:10 AM IST

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में एमबीएस अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ.नीरज देवंदा की ओर से की गई एक सर्जरी को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ( बीएमजे ) में प्रकाशित किया गया है. यह सर्जरी एमबीएस अस्पताल में करीब डेढ़ साल पहले की गई थी.बीएमजे विश्व के प्रतिष्टित मेडिकल जर्नल्स में से एक है, जो 175 साल से प्रकाशित होता आ रहा है.

कोटा के एक डॉक्टर की उपलब्धि ब्रिटिश जर्नल में हुई पब्लिश

वहीं डॉ.नीरज देवंदा ने बताया कि बारां जिले की महिला को अंगूठे में एक सिंग निकल आया था. जब यह मामला आया तो हमने जांच कराई ओर अंगूठे को सुन करके महिला का ऑपरेशन किया. महिला इससे पहले भी बारां में आपरेशन करा चुकी थी, लेकिन सिंग दोबारा निकल गया.

यह सिंग जानवरों के सींग से अलग होता है और यह नाखून और बालों में पाए जानेवाले पदार्थ के बढ़ने से होता है. वहीं सर्जरी के बाद हमने फॉलोअप किया और अब महिला को दोबारा यह समस्या नहीं हो रही.ऐसे केस में बायोप्सी अनिवार्य होती है, जो हमने कराई. वैसे आम तौर पर ऐसे सिंग एक सेमी के रिपोर्ट हुए है, यह दुनिया का पहला मामला था, जिसमें सिंग की लम्बाई 6 सेमी थी.

कोटा. राजस्थान के कोटा जिले में एमबीएस अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ.नीरज देवंदा की ओर से की गई एक सर्जरी को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ( बीएमजे ) में प्रकाशित किया गया है. यह सर्जरी एमबीएस अस्पताल में करीब डेढ़ साल पहले की गई थी.बीएमजे विश्व के प्रतिष्टित मेडिकल जर्नल्स में से एक है, जो 175 साल से प्रकाशित होता आ रहा है.

कोटा के एक डॉक्टर की उपलब्धि ब्रिटिश जर्नल में हुई पब्लिश

वहीं डॉ.नीरज देवंदा ने बताया कि बारां जिले की महिला को अंगूठे में एक सिंग निकल आया था. जब यह मामला आया तो हमने जांच कराई ओर अंगूठे को सुन करके महिला का ऑपरेशन किया. महिला इससे पहले भी बारां में आपरेशन करा चुकी थी, लेकिन सिंग दोबारा निकल गया.

यह सिंग जानवरों के सींग से अलग होता है और यह नाखून और बालों में पाए जानेवाले पदार्थ के बढ़ने से होता है. वहीं सर्जरी के बाद हमने फॉलोअप किया और अब महिला को दोबारा यह समस्या नहीं हो रही.ऐसे केस में बायोप्सी अनिवार्य होती है, जो हमने कराई. वैसे आम तौर पर ऐसे सिंग एक सेमी के रिपोर्ट हुए है, यह दुनिया का पहला मामला था, जिसमें सिंग की लम्बाई 6 सेमी थी.

Intro:कोटा के डॉक्टर की उपलब्धि ब्रिटिश जर्नल में पब्लिश हुई।
महिला के अंगूठे से सिंग जैसी गांठ निकाली थी।
कोटा के एमबीएस अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ.नीरज देवंदा द्वारा की गई एक सर्जरी को ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ( बीएमजे ) में प्रकाशित किया गया है।यह सर्जरी एमबीएस अस्पताल में करीब डेढ़ साल पहले की गई थी।बीएमजे विश्व के प्रतिष्टित मेडिकल जर्नल्स में से एक है, जो 175 साल से प्रकाशित होता आ रहा है।Body:डॉ.नीरज देवंदा ने बताया कि बारां जिले के छबड़ा निवासी महिला को अंगूठे में एक सिंग निकल आया था।यह दुर्लभ मामला आया तो हमने जांच कराई ओर अंगूठे को सुन्न करके महिला का ऑपरेशन किया।महिला इससे पहले भी बारां में आपरेशन करा चुकी थी, लेकिन सिंग दोबारा निकल गया।यह सिंग जानवरो के सींग से अलग होता है और यह नाखून व बालो में पाए जानेवाले पदार्थ के बढ़ने से होता है।हमारे यहां हुई सर्जरी के बाद हमने फॉलोअप किया और अब महिला को दोबारा यह समस्या नहीं हो रही।ऐसे केस में बायोप्सी अनिवार्य होती है, जो हमने कराई।Conclusion:यह केस एम्स में डिस्कस किया तो वही से इसे बीएमजे में रिपोर्ट किया गया।इस पेपर में बताया गया कि आम तौर पर ऐसे सिंग एक सेमी के रिपोर्ट हुए है, यह दुनिया का पहला मामला था, जिसकी लम्बाई 6 सेमी थी
बाईट-डॉ.नीरज देवंदा, प्रोफेसर, सर्जरी विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.