ETV Bharat / state

कोटा में झमाझम...लेकिन बांध खाली

कोटा संभाग और इसके आसपास 45 से ज्यादा बांध हैं, जिनमें से अधिकांश को अभी पानी का इंतजार है. कुछ बांध ऐसे हैं जिनमें उनकी क्षमता का 30 फ़ीसदी से भी कम पानी है. यह बांध अभी कई फ़ीट खाली है.

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 1:07 PM IST

डैम्स मे पानी कहीं ज्यादा तो कहीं कम

कोटा. कोटा में बारिश का औसत 670 मिलीमीटर है, यह औसत जिले में अगस्त के दूसरे दिन ही पूरा हो चुका है. अब तक 674 मिलीमीटर बारिश कोटा में हो चुकी है. संभाग के कुछ नदी नाले उफान पर हैं पर इसके बावजूद अधिकांश बांध अभी तक खाली ही पड़े हुए हैं. कोटा के आसपास वैसे तो 45 से ज्यादा बांध है, जिनकी मॉनिटरिंग जल संसाधन विभाग का कोटा वृत करता है. इनमें से ज्यादातर अब तक पूरे नहीं भरे है. कुछ ऐसे भी हैं जिनमें कुल क्षमता का 30 फ़ीसदी से भी कम पानी है. कोटा के आसपास 17 ऐसे बांध है जिनकी क्षमता 28 मिलीयन क्यूबिक मीटर से ज्यादा है. इनमे से12 बांध ऐसे हैं जिनको अभी पानी का इंतजार है. यह बांध कई फिट खाली पड़े हुए हैं.

पढ़े : आपसी मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश

गांधी सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध में पानी की ज्यादा जरूरत

कोटा के नजदीक गांधी सागर और राणा प्रताप सागर बांध में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है. इन बांधों को तेज बारिश का इंतजार है. साथ ही मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होने पर ही इन बांधों में पानी आता है. बारां जिले के छबड़ा के बेथली बांध, छीपाबड़ौद का ल्यासी डैम, कोटा जिले का सावन भादो और आलनिया, झालावाड़ जिले का छापी, चावली व राजगढ़ बांध और खानपुर का भीम सागर बांध को भी पानी की आवक का इंतजार है.

कोटा में भारी बारिश...लेकिन बांध खाली


यहां डिस्चार्ज या चादर चल रही
वहीं संभाग में ही 5 बांध ऐसे हैं जिनमें पानी की आवक पूरी हो गई है. कुछ में लगातार पानी भी छोड़ा जा रहा है. इनमें कोटा बैराज, जवाहर सागर बांध व झालावाड़ का कालीसिंध बांध शामिल है. वहीं बूंदी जिले का बरधा बांध ऐसा है, जहां पर 6 इंच की चादर चल रही है.

राजस्थान के विभिन्न बांधो मे पानी की आवक
बांध-- क्षमता (मिलियन क्यूबिक मीटर) -- पानी की आवक-
गांधी सागर बांध -- 7233.78 -- 1434.920
राणा प्रताप सागर बांध -- 2905.23 -- 1979.53
कोटा बैराज -- 112.06 -- 108.09 -- पानी छोड़ा जा रहा
गुढ़ा डैम, हिंडोली, बूंदी -- 95.51 -- 53.24
छापी डैम, झालावाड़ -- 82.57 -- 21.42
भीमसागर, खानपुर -- 76.55 -- 15.73
जवाहर सागर बांध -- 67.12 -- 50.78 -- पानी छोड़ा जा रहा
राजगढ़ बांध, झालावाड़ -- 58.00 -- 7.19
कालीसिंध, झालावाड़ -- 54.37 -- 31.66 -- पानी छोड़ा जा रहा
चावली डैम, झालावाड़ -- 53.50 -- 7.08
गागरीन, झालावाड़ -- 52.6 -- 39.55
आलनिया डैम कोटा -- 43.72 -- 9.84
बेथली, छबड़ा, बारां -- 37.24-- 6.720
गोपालपुरा, किशनगंज, बारां -- 32.65 --31.05
ल्यासी डैम, छीपाबड़ौद, बारां -- 30.80 -- 6.10
सावन-भादो डैम, कोटा -- 29.82 -- 11.22
बरधा बांध, बूंदी -- 28.98 -- 28.98---- 6 इंच की चादर

कोटा. कोटा में बारिश का औसत 670 मिलीमीटर है, यह औसत जिले में अगस्त के दूसरे दिन ही पूरा हो चुका है. अब तक 674 मिलीमीटर बारिश कोटा में हो चुकी है. संभाग के कुछ नदी नाले उफान पर हैं पर इसके बावजूद अधिकांश बांध अभी तक खाली ही पड़े हुए हैं. कोटा के आसपास वैसे तो 45 से ज्यादा बांध है, जिनकी मॉनिटरिंग जल संसाधन विभाग का कोटा वृत करता है. इनमें से ज्यादातर अब तक पूरे नहीं भरे है. कुछ ऐसे भी हैं जिनमें कुल क्षमता का 30 फ़ीसदी से भी कम पानी है. कोटा के आसपास 17 ऐसे बांध है जिनकी क्षमता 28 मिलीयन क्यूबिक मीटर से ज्यादा है. इनमे से12 बांध ऐसे हैं जिनको अभी पानी का इंतजार है. यह बांध कई फिट खाली पड़े हुए हैं.

पढ़े : आपसी मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी बदमाश

गांधी सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध में पानी की ज्यादा जरूरत

कोटा के नजदीक गांधी सागर और राणा प्रताप सागर बांध में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है. इन बांधों को तेज बारिश का इंतजार है. साथ ही मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होने पर ही इन बांधों में पानी आता है. बारां जिले के छबड़ा के बेथली बांध, छीपाबड़ौद का ल्यासी डैम, कोटा जिले का सावन भादो और आलनिया, झालावाड़ जिले का छापी, चावली व राजगढ़ बांध और खानपुर का भीम सागर बांध को भी पानी की आवक का इंतजार है.

कोटा में भारी बारिश...लेकिन बांध खाली


यहां डिस्चार्ज या चादर चल रही
वहीं संभाग में ही 5 बांध ऐसे हैं जिनमें पानी की आवक पूरी हो गई है. कुछ में लगातार पानी भी छोड़ा जा रहा है. इनमें कोटा बैराज, जवाहर सागर बांध व झालावाड़ का कालीसिंध बांध शामिल है. वहीं बूंदी जिले का बरधा बांध ऐसा है, जहां पर 6 इंच की चादर चल रही है.

राजस्थान के विभिन्न बांधो मे पानी की आवक
बांध-- क्षमता (मिलियन क्यूबिक मीटर) -- पानी की आवक-
गांधी सागर बांध -- 7233.78 -- 1434.920
राणा प्रताप सागर बांध -- 2905.23 -- 1979.53
कोटा बैराज -- 112.06 -- 108.09 -- पानी छोड़ा जा रहा
गुढ़ा डैम, हिंडोली, बूंदी -- 95.51 -- 53.24
छापी डैम, झालावाड़ -- 82.57 -- 21.42
भीमसागर, खानपुर -- 76.55 -- 15.73
जवाहर सागर बांध -- 67.12 -- 50.78 -- पानी छोड़ा जा रहा
राजगढ़ बांध, झालावाड़ -- 58.00 -- 7.19
कालीसिंध, झालावाड़ -- 54.37 -- 31.66 -- पानी छोड़ा जा रहा
चावली डैम, झालावाड़ -- 53.50 -- 7.08
गागरीन, झालावाड़ -- 52.6 -- 39.55
आलनिया डैम कोटा -- 43.72 -- 9.84
बेथली, छबड़ा, बारां -- 37.24-- 6.720
गोपालपुरा, किशनगंज, बारां -- 32.65 --31.05
ल्यासी डैम, छीपाबड़ौद, बारां -- 30.80 -- 6.10
सावन-भादो डैम, कोटा -- 29.82 -- 11.22
बरधा बांध, बूंदी -- 28.98 -- 28.98---- 6 इंच की चादर

Intro:कोटा संभाग और इसके आसपास 45 से ज्यादा बांध हैं, जिनमें से अधिकांश को अभी पानी का इंतजार है. कुछ बांध ऐसे हैं जिनमें क्षमता का 30 फ़ीसदी से भी कम पानी है. यह बांध अभी कई फ़ीट खाली है. वहीं संभाग के पांच बांध ऐसे हैं. जिनमें पानी की अच्छी आवक हो गई है.


Body:कोटा.
कोटा में मानसून में सामान्य बारिश का कोटा 670 मिलीमीटर है, लेकिन यह कोटा अगस्त के दूसरे दिन ही ये पूरा हो चुका है. अब तक 674 मिलीमीटर बारिश कोटा में हो चुकी है. संभाग के कुछ नदी नाले उफान पर हैं. इसके बावजूद अधिकांश बांध अभी तक खाली ही पड़े हुए हैं. कोटा के आसपास वैसे तो 45 से ज्यादा बांध है, जिनकी मॉनिटरिंग जल संसाधन विभाग का कोटा व्रत करता है. इनमें से ज्यादातर अब तक पूरे नहीं भरे है. कुछ ऐसे भी हैं जिनमें कुल क्षमता का 30 फ़ीसदी से कम पानी है. कोटा के आसपास 17 ऐसे बांध है, जिनकी क्षमता 28 मिलीयन क्यूबिक मीटर से ज्यादा है. जिनमें 12 बांध ऐसे हैं जिनको अभी पानी का इंतजार है. यह बांध कई फिट खाली पड़े हुए हैं.

गांधी सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध को पानी की ज्यादा जरूरत
कोटा के नजदीक गांधी सागर और राणा प्रताप सागर बांध में पानी की सबसे ज्यादा जरूरत है. इन बांधों को तेज बारिश का इंतजार है. साथ ही मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश होने पर ही इन बांधों में पानी आता है. बारां जिले के छबड़ा के बेथली बांध, छीपाबड़ौद का ल्यासी डैम, कोटा जिले का सावन भादो और आलनिया, झालावाड़ जिले का छापी, चावली व राजगढ़ बांध और खानपुर का भीम सागर बांध को भी पानी की आवक का इंतजार है.

यहां डिस्चार्ज या चादर चल रही
संभाग में ही 5 बांध ऐसे हैं. जिन में पानी की आवक पूरी हो गई है. कुछ में लगातार पानी भी छोड़ा जा रहा है. इनमें कोटा बैराज, जवाहर सागर बांध व झालावाड़ का कालीसिंध बांध शामिल है. वहीं बूंदी जिले का बरधा बांध ऐसा है, जहां पर 6 इंच की चादर चल रही है.


Conclusion:बांध-- क्षमता -- (मिलियन क्यूबिक मीटर) -- पानी की आवक-
गांधी सागर बांध -- 7233.78 -- 1434.920
राणा प्रताप सागर बांध -- 2905.23 -- 1979.53
कोटा बैराज -- 112.06 -- 108.09 -- पानी छोड़ा जा रहा
गुढ़ा डैम, हिंडोली, बूंदी -- 95.51 -- 53.24
छापी डैम, झालावाड़ -- 82.57 -- 21.42
भीमसागर, खानपुर -- 76.55 -- 15.73
जवाहर सागर बांध -- 67.12 -- 50.78 -- पानी छोड़ा जा रहा
राजगढ़ बांध, झालावाड़ -- 58.00 -- 7.19
कालीसिंध, झालावाड़ -- 54.37 -- 31.66 -- पानी छोड़ा जा रहा
चावली डैम, झालावाड़ -- 53.50 -- 7.08
गागरीन, झालावाड़ -- 52.6 -- 39.55
आलनिया डैम कोटा -- 43.72 -- 9.84
बेथली, छबड़ा, बारां -- 37.24-- 6.720
गोपालपुरा, किशनगंज, बारां -- 32.65 --31.05
ल्यासी डैम, छीपाबड़ौद, बारां -- 30.80 -- 6.10
सावन-भादो डैम, कोटा -- 29.82 -- 11.22
बरधा बांध, बूंदी -- 28.98 -- 28.98---- 6 इंच की चादर


बाइट-- एजाजुद्दीन अंसारी, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.