कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में पड़ोसियों के झगड़े में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी युवक ने बुजुर्ग पर लाठी से हमला कर दिया था. जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें नजदीक में स्थित रेलवे हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है. जानकारी के अनुसार युवक ने केवल एक बार ही लाठी से हमला किया था. परिजनों ने हालांकि अभी एफआईआर नहीं दर्ज कराई है. फिर भी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Crime News: गृह कलह में पिता ने कर दी बेटे की हत्या,पत्नी को भी चाकू से किया जख्मी
रेलवे कॉलोनी थाने के एएसआई याया खान ने बताया कि मृतक पूनम कॉलोनी गली नंबर 13 में रहने वाले 67 वर्षीय हनुमान सिंह हैं. हनुमान सिंह रेलवे से रिटायर हो चुके थे. जिन पर किसी पड़ोसी ने लाठी से हमला कर दिया और पीछे से एक जोरदार चोट मारी. जिसके चलते वह बेहोश हो गए और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. शव को मोर्चरी में रखवाया है. जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को सुबह होगा.
ASI याया खान का यह भी कहना है कि हमें लड़ाई झगड़े के संबंध में सूचना मिली थी. जिस पर हम तुरंत पूनम कॉलोनी इलाके में पहुंचे थे. जहां से घायल व्यक्ति को रेलवे अस्पताल ले जाने की बात सामने आई थी. हम तुरंत रेलवे अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया था. खान के अनुसार अस्पताल लाने वाले व्यक्ति को भी पूरे विवाद के संबंध में जानकारी नहीं है. केवल वे यह बता रहे कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उन पर हमला किया है. इस मामले में परिजन थाने पर पहुंचकर FIR देंगे. फिलहाल तो किसी तरह के विवाद से भी परिजन इंकार कर रहे हैं. ऐसे में मामला जांच के बाद ही क्लीयर होगा. इस मामले में बयान लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.