कोटा. अनंतपुरा थाना इलाके की बरड़ा बस्ती में एक युवक को पड़ोसियों ने लाठी से मार कर दो दिन पहले गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसे उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर आज बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पड़ोस में रहने वाले तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ मृतक के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करवाया था.
आरोपी झालावाड़ जिले के रहने वालेः कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 2 दिन पहले मारपीट में घायल हुए युवक की आज उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में मूलतः झालावाड़ जिले के जावर थाना इलाके के पटवा गांव निवासी 32 वर्षीय सुरेश कुमार पंकज, 28 वर्षीय अशोक कुमार पंकज और 22 वर्षीय सोनू पंकज को गिरफ्तार किया है. तीनों सगे भाई है और इनके पिता का नाम श्रीलाल पंकज है. अनंतपुरा थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि फरियादी गणेश नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
ये भी पढ़ेंः लाठियों से पीटकर चोर की हत्या की, साथी के सामने उगला सच...पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोचा
पुलिस ने हत्या की धाराएं बढ़ाईंः रिपोर्ट के अनुसार 13 मार्च को रात उसके बरड़ा बस्ती निवास पर पिता गोबरी लाल, भाई मुकेश, गिर्राज और गोलू घर के बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान पड़ोसी अशोक पंकज आया और वह मेरे भाई गोलू से कहने लगा कि तूने मेरे मकान तोड़ा है. इसी बात पर अशोक गाली गलौच करने लगा. उसके दो भाई सोनू और सुरेश को भी उसने बुला लिया. इन्होंने लकड़ी से मेरे भाई मुकेश पर हमला कर दिया. इस मोटी लकड़ी के डंडे पर तार भी बंधे हुए थे. जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई. इस मामले में पुलिस ने पहले जानलेवा हमले का केस दर्ज किया था. बाद में इसमें हत्या की धाराएं भी जोड़ दी गई हैं. साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर भी परिजनों को सौंप दिया गया.