कोटा. शहर में आवारा जानवरों से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का आरोप महापौर पर लगाते हुए मंगलवार को यूथ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता नगर निगम में प्रदर्शन करने पहुंचे. वहीं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने साथ मरी हुई गायों को भी लेकर आए थे. जिसे महापौर के कक्ष में डालने को लेकर अड़ गए. हालांकि प्रशासन ने इन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया. ये कार्यकर्ता काफी देर तक मरी गायों के साथ ही नगर निगम के मुख्य दरवाजे के बाहर प्रदर्शन करते रहें.
जानकारी के अनुसार सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज सीएडी सर्किल पर इकट्ठा हुए थे. यहां से रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचे. उनके साथ एक ठेले में मरी हुई गाय भी थी. जिन्हें वे महापौर के कक्ष में डालने के लिए अड़ गए. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इन कार्यकर्ताओं को रोका. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता गहमागहमी करते हुए पुलिस से भी उलझ गए. लेकिन बाद में समझाइश से मामला शांत हो गया और ये कार्यकर्ता अंदर प्रवेश नहीं कर पाए.
यह भी पढ़ें. कोटा: दुकान में बैठे बुजुर्ग के साथ बदमाशों ने की मारपीट, मामला दर्ज
प्रदर्शन करने आए यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव रवि प्रताप सिंह चंदा ने कहा कि पिछले दिनों आवारा जानवरों की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन महापौर नहीं मिले. ऐसे में समस्या का समाधान भी नहीं हो पा रहा है. वहीं आज मरी हुई गाय को लेकर आए थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने अंदर नहीं जाने दिया. अगर अभी भी सड़कों पर आवारा जानवरों से होने वाली दुर्घटना नहीं रुकती है, तो वह चार दिन बाद फिर आएंगे. अबकी बार महापौर कक्ष में मृत जानवरों को जरूर डाल कर जाएंगे. इन लोगों ने आरोप लगाया कि महापौर महेश विजय ने नगर निगम को नरक निगम बना दिया है. वे अभी भी सुधार के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं.