इटावा (कोटा). जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा शुक्रवार को इटावा के गंगा विजन वृद्धाश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने बुजुर्गों से शिष्टाचार भेंट की. साथ ही उनके साथ कसेरा ने दिवाली मनाई और सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल वितरित किए.
वहीं एसडीएम को निर्देशित किया कि इन बुजुर्ग लोगों को दीपावली की मिठाई भी पहुंचाई जाए. ताकि इन्हें ऐसा न लगे कि यह अपने परिवार से दूर रखकर दीपावली का त्योहार नहीं मना रहे हैं.
यह भी पढ़ें : ये है कोटा की आरएसी : आपात स्थिति में मोर्चा संभालने के अलावा अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी उतरी बटालियन
इस दौरान कलेक्टर ने सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. साथ ही कहा कि इंसान का मुख्य उद्देश्य दूसरों की सेवा करना होना चाहिए. क्योंकि अपने लिए तो सब करते हैं, दूसरों के लिए किया गया काम भविष्य का मार्गदर्शन करवाता है.