कोटा. जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा शुक्रवार को इटावा प्रवास पर रहे. इस दौरान कलेक्टर कसेरा ने राजस्थान के सबसे बड़े गैंता माखिदा पुलिया का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने पुलिया के दोनों किनारों पर बनाई गई पिचिंग सड़क व रैलिंग दीवारों में हो रहे घटिया कार्यों को लेकर कलेक्टर कसेरा काफी नाराज नजर आए.
कलेक्टर ने पुलिया पिचिंग सड़क कार्य में भारी भ्रष्टाचार को लेकर उचित कार्रवाई करवाने के लिए सीएम व डिप्टी सीएम को पत्र लिखने की बात कही. इस दौरान वहां कार्य करने वाले कार्मिकों को कलेक्टर ने फटकार लगाते हुए 10 नवंबर तक सही तरीके से निर्माण कार्य करने की हिदायत दी.
पढ़ें- दिवाली से पहले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, अब उदयपुर-कोटा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
वहीं कलेक्टर कसेरा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि जब इस पुलिया के काम में पिचिंग सड़क को पास करने वाले इंजीनियर भी इसमें भ्रष्टाचार के भागीदार हैं. इंजीनियर के खिलाफ भी उचित कार्रवाही करवाऊंगा. वहीं इस दौरान कलेक्टर ने वहां काम करने वाले भ्रष्टाचारी कर्मचारियों को उल्टा लटकाने की बात तक कह डाली.