कोटा. सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर गद्दार वाली कहानी शुरू कर दी है. पहले भी वे सचिन पायलट गुट के विधायकों को गद्दार का तमगा पहना चुके हैं. सरकार बनाने के समय यह सभी विधायक नाराज होकर हरियाणा के मानेसर चले गए थे. एक बार फिर उन्होंने इस बात को दोहराया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि इन विधायकों ने 20-20 करोड़ रुपए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लिए हैं. इसी दबाव के चलते ही ये परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan Politics : अशोक गहलोत ने भाजपा नहीं, सचिन पायलट को लिया निशाने पर...
सरकार गिराने के नाम पर लिया गया था पैसाः उन्होंने आरोप लगाया था कि यह पैसा सरकार गिराने के लिए लिया गया था. इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक भ्रष्टाचारी हैं. साथ ही जब विधायकों ने पैसा ले लिया है, तो उन पर छापा मारकर इस पैसे की रिकवरी की जाए. इसके अलावा इन्हें जेल में डाल दिया जाए. दिलावर ने मुख्यमंत्री गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब आपने पूरी जांच ही कर ली है. जादूगरी करके यह जानकारी जुटा ली है, तो फिर इस मामले में FIR दर्ज क्यों नहीं करवाई गई.
जनता जानना चाहती है पैसा कहां गयाः मदन दिलावर यहीं नहीं रुके उन्होंने कांग्रेस के विधायकों को भ्रष्ट और चोर बता दिया. साथ ही उनके मुखिया के रूप में अशोक गहलोत को भी भ्रष्टाचारी बताया है. मदन दिलावर ने आरोप लगाया कि यह जो पैसा इन विधायकों के पास था. जनता का यह मानना है कि यह पैसा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ले लिया. मदन दिलावर ने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि यह पैसा कहां गया. ऐसे में सरकार को इस मामले में साफ करना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ही जनता की अंगुली उठ रही है. जनता यह कह रही है कि इन विधायकों को माफ करने के लिए आपने पैसे उनसे ले लिए हैं.