ETV Bharat / state

कोटा : रिश्वतखोर वनरक्षक गिरफ्तार, 'चाय की दुकान पर रखवाता था रिश्वत की राशि' - कोटा एसीबी

कोटा एसीबी ने एक फॅारेस्ट गार्ड को 25 हजार रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक दलाल और रिश्वत राशि रखने वाले चाय की दुकान वाले को भी गिरफ्तार किया है.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, कोटा एसीबी
रिश्वत लेने वाला फॅारेस्ट गार्ड गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 12:44 PM IST

कोटा. कोटा एसीबी ने गुरुवार को फॅारेस्ट गार्ड एमपी वर्मा को 25 हजार की रिश्वत लेने के मामले में ट्रैप किया है.गार्ड के दलाल सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रिश्वत लेने वाला फॅारेस्ट गार्ड गिरफ्तार

परिवादी घनश्याम का मकान वन भूमि पर बना हुआ है. जिसे तोड़ने के नाम पर वन रक्षक लगातार रिश्वत देने के लिए धमकियां दे रहा था. इससे घबरा कर परिवादी ने कोटा स्पेशल यूनिट के अफसरों के सामने गुहार लगाई. जिसके बाद एसीबी ने भ्रष्ट वन रक्षक को दबोचने के लिए जाल बिछाया.

परिवादी घनश्याम को रिश्वत की राशि देने के लिए धर्मपुरा रोड स्थित एक चाय वाले का पता दिया गया था. परिवादी को कहा गया, कि चाय की दुकान चलाने वाले विजय गुर्जर को 25 हजार रुपए रिश्वत दे देना. एसीबी परिवादी की शिकायत पर वन रक्षक का पीछा कर रही थी. तभी वन रक्षक वर्मा ने परिवादी को अपने दलाल वीरम को राशि देने के लिए कहा. वीरम ने ये राशि चाय की दुकान पर विजय को दिलवाई. जैसे ही परिवादी घनश्याम ने ये राशि चाय वाले विजय को दी.

यह भी पढे़ं. रिश्वत प्रकरण में कोटा जिला प्रमुख सुरेन्द्र गुर्जर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

तभी पीछा कर रही एसीबी ने रिश्वत की राशि के साथ दबोच लिया. जिसके बाद एसीबी ने वनरक्षक, दलाल वीरम और चायवाले विजय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी इनके ठिकानों की तलाशी ले रही है. तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कोटा. कोटा एसीबी ने गुरुवार को फॅारेस्ट गार्ड एमपी वर्मा को 25 हजार की रिश्वत लेने के मामले में ट्रैप किया है.गार्ड के दलाल सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रिश्वत लेने वाला फॅारेस्ट गार्ड गिरफ्तार

परिवादी घनश्याम का मकान वन भूमि पर बना हुआ है. जिसे तोड़ने के नाम पर वन रक्षक लगातार रिश्वत देने के लिए धमकियां दे रहा था. इससे घबरा कर परिवादी ने कोटा स्पेशल यूनिट के अफसरों के सामने गुहार लगाई. जिसके बाद एसीबी ने भ्रष्ट वन रक्षक को दबोचने के लिए जाल बिछाया.

परिवादी घनश्याम को रिश्वत की राशि देने के लिए धर्मपुरा रोड स्थित एक चाय वाले का पता दिया गया था. परिवादी को कहा गया, कि चाय की दुकान चलाने वाले विजय गुर्जर को 25 हजार रुपए रिश्वत दे देना. एसीबी परिवादी की शिकायत पर वन रक्षक का पीछा कर रही थी. तभी वन रक्षक वर्मा ने परिवादी को अपने दलाल वीरम को राशि देने के लिए कहा. वीरम ने ये राशि चाय की दुकान पर विजय को दिलवाई. जैसे ही परिवादी घनश्याम ने ये राशि चाय वाले विजय को दी.

यह भी पढे़ं. रिश्वत प्रकरण में कोटा जिला प्रमुख सुरेन्द्र गुर्जर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

तभी पीछा कर रही एसीबी ने रिश्वत की राशि के साथ दबोच लिया. जिसके बाद एसीबी ने वनरक्षक, दलाल वीरम और चायवाले विजय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी इनके ठिकानों की तलाशी ले रही है. तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Intro:चाय की दुकान से चलता था रिश्वत का खेल.......
वन रक्षक का दलाल था "चाय की थड़ी वाला.....चाय की दुकान पर रखवाता था रिश्वत की राशि.....
वनरक्षक और उसके दोनों दलालों की गिरफ्तारी के बाद खुला पूरा नेक्सेस.....
एसीबी की ताबड़तोड़ कार्यवाइयों के बाद भी भ्र्ष्टाचार रुक नही रहा,,,भृष्ट अफसर बाज नही आ रहे है । रिश्वत लेना तो बन्द नही कर रहे बल्कि अपने बचाव के लिए अलग अलग दलाल बना रहे है ताकि अपना दामन पाक रख सकें,,,,लेकिन ये एसीबी है साहब छोड़ती नही है,,,,एसीबी की नजरों से बचना नामुमकिन है। देखिए ये रिपोर्ट......

कोटा में गुरुवार को जब फारेस्ट गार्ड एमपी वर्मा को एसीबी ने 25हजार की रिश्वत लेने के मामले में ट्रेप किया तो बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ ,,,,परिवादी घनश्याम को रिश्वत की राशि देने के लिए धर्मपुरा रोड पर एक चाय वाले का पता दिया गया था ,,,। परिवादी को कहा गया था कि चाय की दुकान चलाने वाले विजय गुर्जर को 25 हजार रुपये दे देना,,,,।

Body:जब एसीबी परिवादी की शिकायत पर वन रक्षक का पीछा कर रही थी तो वन रक्षक वर्मा ने अपने दलाल वीरम को राशि देने के लिए कहा ,,,,और वीरम ने ये राशि चाय की दुकान पर विजय को दिलवाई।
जैसे ही घनश्याम ने ये राशि चाय वाले विजय को दी तभी पीछा कर रही एसीबी ने उसे दबोच लिया और रिश्वत की राशि बरामद कर ली।

गौरतलब है कि परिवादी घनश्याम का वन भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना हुआ है जिसे तोड़ने के नाम पर लगातार रिश्वत देने के लिए धमकियां वन रक्षक द्वारा दी जा रही थी इससे घबरा कर परिवादी ने कोटा सपेशल यूनिट के अफसरों के सामने गुहार लगाई।
और फिर एसीबी ने भृष्ट वन रक्षक को दबोचने के लिए जाल बिछाया जिसमे वन रक्षक एमपी वर्मा ,,,,दलाल वीरम और चाय वाला विजय गुर्जर फंस गए।
Conclusion:एसीबी फिलहाल इनके ठिकानों की तलाशी ली रही है
तीनो को कल गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बाईट-प्रेरणा शेखावत, एडिशनल एसपी, एसीबी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.