ETV Bharat / state

कनवास SDM के निर्देश पर पुलिस ने पकड़े फ्लाईऐश और मिट्टी से भरे 2 ओवरलोड वाहन

कोटा के कनवास में मंगलवार को फ्लाईऐश और मिट्टी से भरे 2 ओवरलोड वाहनों को कनवास थाना पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फ्लाईऐश के दो वाहन जब्त, rajasthan news
कनवास पुलिस ने पकड़े फ्लाईऐश और मिट्टी से भरे 2 ओवरलोड वाहन
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 4:15 PM IST

कनवास (कोटा). शहर में मंगलवार को कनवास थाना क्षेत्र के दरा मोरुकला में बिना उचित तरीके से ढक कर परिवहन कर रहे फ्लाईऐश और मिट्टी से भरे 2 ओवरलोड वाहनों को एसडीएम के निर्देश पर कनवास थाना पुलिस ने जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार दरा-मोरुकलां क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उपखंड अधिकारी ने देखा कि फ्लाईऐश के सड़क पर गिरने से परत बन गई है जिससे पीछे सड़क पर चल रहे वाहनों के पहियों से हवा में राख के गुब्बार उठने से दृश्यता कम होने से कोहरे जैसे हालात बन जाते हैं और पीछे चल रहे वाहन चालकों को दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा मंडराता रहता है.

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो डंपर कोटा थर्मल से फ्लाईऐश लेकर आ रहा था. वाहनों में फ्लाईऐश उंचाई से अधिक भरकर कुन्हाड़ी से निकल कर रामगंजमंडी और अन्य स्थानों पर जाते हैं. इन डम्परो में भरी फ्लाईऐश को पतली ग्रीन नेट से आधे अधूरे ढंग से ढकने की औपचारिकता पूरी कर ली जाती है.

ऐसे में डम्पर नेशनल हाईवे पर फ्लाई ऐश उड़ाते हुए निकलते है, जिससे डम्पर निकलते ही सड़क पर राख की एक परत बन जाती. जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही घुल के उड़ते गुबार के चलते दुर्घटना का अंदेशा रहता है.

पढ़ें- आयुक्त के जरिए धारीवाल BVG से वसूलना चाहते थे मोटी रकम, सौम्या गुर्जर के रोड़ा बनने पर हुई कार्रवाई: मदन दिलावर

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी बिना ढके फ्लाईऐश के डम्परों को पुलिस थाना कनवास में जब्त करवाया जा चूका है. साथ ही विभाग को पत्र लिखने के उपरांत भी इसकी सुद नहीं ली जा रही है. बताया कि डम्परों में राख को औपचारिकता मात्र के लिए ही कवर किया जा रहा है लेकिन जब तक थर्मल से राख भरकर निकलने से पूर्व वाहनों का तिरपाल से उचित तरीके से ढक कर निकलना सुनिश्चित नहीं किया जाएगा और बीच के थाना क्षेत्र में ऐसे डम्परों को रोका नहीं जाएगा, तब तक समस्या का प्रभावी निदान संभव नहीं है.

कनवास (कोटा). शहर में मंगलवार को कनवास थाना क्षेत्र के दरा मोरुकला में बिना उचित तरीके से ढक कर परिवहन कर रहे फ्लाईऐश और मिट्टी से भरे 2 ओवरलोड वाहनों को एसडीएम के निर्देश पर कनवास थाना पुलिस ने जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार दरा-मोरुकलां क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उपखंड अधिकारी ने देखा कि फ्लाईऐश के सड़क पर गिरने से परत बन गई है जिससे पीछे सड़क पर चल रहे वाहनों के पहियों से हवा में राख के गुब्बार उठने से दृश्यता कम होने से कोहरे जैसे हालात बन जाते हैं और पीछे चल रहे वाहन चालकों को दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा मंडराता रहता है.

कनवास एसडीएम राजेश डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो डंपर कोटा थर्मल से फ्लाईऐश लेकर आ रहा था. वाहनों में फ्लाईऐश उंचाई से अधिक भरकर कुन्हाड़ी से निकल कर रामगंजमंडी और अन्य स्थानों पर जाते हैं. इन डम्परो में भरी फ्लाईऐश को पतली ग्रीन नेट से आधे अधूरे ढंग से ढकने की औपचारिकता पूरी कर ली जाती है.

ऐसे में डम्पर नेशनल हाईवे पर फ्लाई ऐश उड़ाते हुए निकलते है, जिससे डम्पर निकलते ही सड़क पर राख की एक परत बन जाती. जिससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही घुल के उड़ते गुबार के चलते दुर्घटना का अंदेशा रहता है.

पढ़ें- आयुक्त के जरिए धारीवाल BVG से वसूलना चाहते थे मोटी रकम, सौम्या गुर्जर के रोड़ा बनने पर हुई कार्रवाई: मदन दिलावर

उन्होंने बताया कि पूर्व में भी बिना ढके फ्लाईऐश के डम्परों को पुलिस थाना कनवास में जब्त करवाया जा चूका है. साथ ही विभाग को पत्र लिखने के उपरांत भी इसकी सुद नहीं ली जा रही है. बताया कि डम्परों में राख को औपचारिकता मात्र के लिए ही कवर किया जा रहा है लेकिन जब तक थर्मल से राख भरकर निकलने से पूर्व वाहनों का तिरपाल से उचित तरीके से ढक कर निकलना सुनिश्चित नहीं किया जाएगा और बीच के थाना क्षेत्र में ऐसे डम्परों को रोका नहीं जाएगा, तब तक समस्या का प्रभावी निदान संभव नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.