कोटा. बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ कलाल समाज ने प्रदर्शन किया है. समाज का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने कलाल समाज के कुलदेवता कुर्बान राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के लिए गलत और विवादित बयान दिया था. इस मामले में वे माफी मांगे और अगर माफी नहीं मांगते है, तो मुकदमा दर्ज कराएंगे.
साथ ही समाज ने यह भी कहा कि अगर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं करती है, तो वह न्यायालय के जरिए धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएंगे. कलाल समाज के लोगों ने सोमवार को अध्यक्ष राहुल पारेता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन भी सौंपा है. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कलाल समाज के लोग एकत्र हुए थे, जिन्होंने धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी भी की. साथ ही उन्होंने यह कहा कि वे अपने कुलदेवता का अपमान नहीं सहेंगे.
राहुल पारेता का कहना है समाज के कुल देवता राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के लिए विवादित बयान से समाज में रोष है. सभी लोग चाहते हैं कि इस तरह के विवादित और गलत बयान पर धीरेंद्र शास्त्री तुरंत माफी मांगे. उन्होंने कहा कि एक वीडियो में उन्होंने इस पर खेद प्रकट किया है, लेकिन अपने बयान पर शास्त्रों का हवाला दिया है. जबकि शास्त्र में इस तरह का कोई वर्णन नहीं है.
कलाल समाज को टारगेट कर इस तरह से बयान देना काफी गलत है. अगर माफी नहीं मांगी जाती है, तो समाज पूरे देश में इस तरह के आंदोलन धीरेन्द्र शास्त्री के खिलाफ करेंगे. कलाल समाज के अनिल सुवालका का कहना है कि संत का काम अपने धर्म को आगे बढ़ाने का है. इस तरह किसी समाज के कुलदेवता के प्रति निम्न स्तर की विवादित टिप्पणी नहीं करें. उनके खिलाफ पूरे देश के माहौल बन गया है. उनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, तो अदालत में जाएंगे.