कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) के जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड जारी कर दिए गए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर रात 12 बजे जारी किया. वहीं, विद्यार्थी फाइनल आंसर की के आने के बाद पूरे दिन स्कोर कार्ड का इंतजार करते रहे. हालांकि देर रात 12 बजे के बाद JEE MAIN 2023 का स्कोर कार्ड जारी किया गया. जेईई मेन 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर स्टूडेंट अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके लिए दो लिंक वेबसाइट पर 'स्टूडेंट एक्टिविटी' पर जारी किया है.
कोटा के 3 स्टूडेंट्स को मिले 100 परसेंटाइल- कोटा के एक निजी कोचिंग संस्थान ने दावा किया है कि उनके संस्थान में पढ़ने वाले 6 स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल जेईई मेन 2023 के परिणाम में आए हैं. इनमें से 3 विद्यार्थी कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. संस्था के चेयरमैन डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार कौशल विजयवर्गीय, देशांक प्रताप सिंह, हर्षुल संजय भाई, सोहम दास, दिव्यांश हेमेन्द्र शिंदे एवं कृष गुप्ता विद्यार्थी शामिल हैं.
एनटीए ने पांच फरवरी को ही फाइनल आंसर की जारी कर दी गई थी, जिसके जरिए अपने जेईई मेन एक्जाम के नंबर और स्कोर कार्ड तैयार कर सकते थे. हालांकि, इस वेबसाइट पर जारी होने वाले ऑफिशियल स्कोर कार्ड का लाखों स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे थे. बता दें कि जेईई मेन जनवरी सेशन में 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच परीक्षा आयोजित हुई थी. इस एक्जाम का आयोजन देश के 399 और विदेश के 24 शहरों में हुआ था.
इसे भी पढ़ें - Exclusive : आर्थिक रूप से कमजोर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को मिलेगी NEET-JEE तैयारी के लिए कोचिंग
इसमें करीब नौ लाख छह हजार स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें 14 शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. इनमें दो शिफ्ट में बी आर्किटेक्चर और बी प्लानिंग की परीक्षा हुई थी. जबकि 12 शिफ्टों में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की परीक्षा हुई थी. इनमें बीटेक की परीक्षा के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनमें 6 लाख छात्र और 2.6 लाख छात्राएं शामिल थी.
इनमें से 95.79 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा दी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की गई जानकारी के अनुसार बीटेक के लिए अब तक परीक्षा आयोजित हुई परीक्षाओं में यह सर्वाधिक उपस्थिति का रिकॉर्ड बना है. वहीं, स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड इन दो लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
https://ntaresults.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-23
https://testservices.nic.in/resultservices/JEEMAIN-auth-23