कोटा. देश के सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 फरवरी से शुरू होने थे, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 2 दिन बाद भी रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं किए हैं. विद्यार्थी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जबकि जेईई मेन जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है. वहीं रोके गए स्कोर कार्ड भी बुधवार को जारी कर दिया गया.
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के परिणाम रोके गए थे, उन्हें कोई कारण नहीं बताया गया था. कई विद्यार्थियों ने इस संबंध में एनटीए को ईमेल भी किया था. इसके बाद बताया गया था कि इन स्टूडेंट्स के लिए कमेटी चर्चा करेगी. ऐसे में इस चर्चा के बाद ही देर रात परिणाम जारी कर दिए गए. रोके गए परिणाम जारी करने के बाद भी कई स्टूडेंट्स ये आरोप भी लगा रहे हैं कि उन्हें अपनी रेस्पोंस शीट में दिए गए उत्तर व आंसर की के मिलान से प्राप्तांकों के आधार पर एनटीए स्कोर नहीं मिला है. इन स्टूडेंट्स के पास अपने रेस्पोंस शीट, क्वेश्चन पेपर और फाइनल आंसर-की भी है, जिसके आधार पर एनटीए स्कोर तैयार किया गया है. ये स्टूडेंट्स ईमेल के माध्यम से एनटीए को सूचित कर रहे हैं.
पढ़ें: JEE MAIN 2023: जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
अप्रैल सेशन की आवेदन प्रक्रिया: आहूजा ने बताया कि पूर्व में एनटीए ने अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से 7 मार्च तक होनी थी. जेईई-मेन जनवरी की परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को अपने पुराने एप्लीकेशन नम्बर व पासवर्ड के माध्यम से आवेदन करना होगा. इन्हें केवल आवेदन के दौरान परीक्षा केन्द्र भरकर परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा. इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में जेईई मेन जनवरी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें नए परीक्षार्थी के रूप में आवेदन करना होगा. इन स्टूडेंट्स को आवेदन के तीनों चरणों को पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.