कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन- 2021 परीक्षा चार बार आयोजित हो रही है. इसमें फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में परीक्षा होगी. फरवरी माह में यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी के मध्य दो पारियों में देश-विदेश के 331 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी.
कोटा के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन- 2021 परीक्षा हर वर्ष 11 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा में बैठते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से आईआईटी के साथ देश के 31 एनआईटी, 25 ट्रिपलआईटी और 28 जीएफटीआई की 33,655 सीटों पर भी प्रवेश मिलता है. ऐसे में एनटीए ने एनआईटी, ट्रिपलआईटी की प्रवेश पात्रता में रियायत से संबंधित पब्लिक नोटिस जारी किया गया है, जिसके अनुसार सिर्फ 12वीं पास विद्यार्थी इस वर्ष जेईई मेन को क्वालिफाई कर एनआईटी, ट्रिपलआईटी में प्रवेश ले सकते हैं. यह पात्रता में रियायत सिर्फ सत्र 2021-22 के लिए ही मान्य होगी.
यह भी पढ़ें: हाड़ौती में हार का ठीकरा आलाकमान पर फोड़े राजे के समर्थक, कहा- वसुंधरा के अस्तित्व को नकारा तो स्थिति बद से बदतर
हालांकि, इस संबंध में 21 जनवरी को शिक्षा मंत्रालय को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन, एनटीए ने पब्लिक नोटिस सोमवार दोपहर को जारी किया गया है. ऐसे में 12वीं बोर्ड पात्रता में रियायत से वर्ष 2019 और 2020 परीक्षा दे चुके और 2021 में परीक्षा देने वाले 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को इसका फायदा होगा. जेईई मेन फरवरी के प्रवेश पत्र दो-तीन दिन में जारी होने की संभावना है. प्रवेश पत्रों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी निर्धारित परीक्षा तिथि, समय एवं परीक्षा केन्द्र को जान सकेंगे.
आहूजा के अनुसार आवेदन के दौरान जिन विद्यार्थियों की अपलोड की गई इमेजों में कोई भी अंतर होने पर उन्हें अपनी अपलोड की गई इमेजों में करेक्शन का अंतिम अवसर दिया गया है. ऐसे विद्यार्थी जेईई मेन वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर अपनी नई इमेजों को अपलोड कर सकेंगे. एनटीए ने इमेजों की विसंगति को विद्यार्थियों के कैंडीडेट पोर्टल पर दर्शाया है.