इटावा (कोटा). थाना क्षेत्र के खरवण गांव के पास चंबल नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत के बाद इटावा पुलिस ने कार्रवाई की है और 4 ट्रैक्टर और 5 ट्रॉली जब्त की है. साथ ही पुलिस ने इस दौरान 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि इटावा क्षेत्र में अवैध खनन का गोरखधंधा जोरों पर है. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एडिशनल एसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी शुभकरण खींची, इटावा एसएचओ मुकेश मीणा को निर्देशित किया गया कि अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए सख्ती से कार्रवाई करें.
इसके बाद इटावा पुलिस ने देर खरवण गांव के पास चंबल नदी पर दबिश देते हुए चंबल नदी से अवैध खनन का दोहन करते हुए 4 ट्रैक्टर 5 ट्रॉलियों को जप्त करने की कार्रवाई की है. वहीं 4 ट्रैक्टर चालक आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी के अनुसार इटावा क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. इस दौरान आरोपी बालमुकुंद पुत्र द्वारिकालाल, मुकेश मीणा, रामदेव बेरवा और बालमुकुंद मीणा पुत्र साहबलाल को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- सरकार के दो साल: भाजपा गहलोत सरकार को गिराने के लिए लगातार षड्यंत्र करती रही, लेकिन हर बार विफल रही : रघुवीर मीणा
गौरतलब है कि अवैध खनन की शिकायत के चलते खातोली थाने के एसएचओ छाजू सिंह सहित 8 पुलिस जवान लाइन हाजिर हो गए थे. इसके बाद इटावा पुलिस पर अवैध खनन के गोरखधंधे पर लगाम लगाने को लेकर खासा दबाव था. इसके के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.