ETV Bharat / state

कोटाः अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 7:05 PM IST

कोटा जिले के इटावा उपखंड में शुक्रवार को अंतराज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल का समापन हुआ. फाइनल मुकाबले में श्योपुर (मध्यप्रदेश) और आशियाना क्लब इटावा के बीच खिताबी भिड़ंत हुई.

Interstatcricket competition ends, kota news, कोटा न्यूज
अंतरराज्य क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

इटावा (कोटा). जिले के इटावा में चल रही अंतरराज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल में शुक्रवार को श्योपुर (मध्यप्रदेश) और आशियाना क्लब इटावा के बीच खिताबी भिड़ंत हुई. जिसमें आशियाना ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्योपुर टीम ने 5विकेट खोकर लक्ष्य हांसिल करते हुए आईपीएल 6 के खिताब पर कब्जा कर लिया. इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों का हुजूम देखने को मिला.

अंतरराज्य क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

वहीं प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि रामनारायण मीणा ने विजेता टीम को 1 लाख 31 हजार नगद और ट्रॉफी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान टूर्नामेंट के सर्वश्रेठ खिलाड़ी के का सम्मान श्योपुर टीम के राममोहन को मिला. वहीं मैन ऑफ द मैच अनिकेत रहे. इस मौके पर एमपी श्योपुर के विधायक बाबूलाल जंडेल ने भी इटावा पहुंचकर अपनी टीम का हौंसला बढ़ाया.

पढ़ेंः राजस्थान Vs आंध्रा: रणजी मैच देखने पहुंचे आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत

वहीं छीपाबडौद के गुलखेड़ी से आये महेंद्र सिंह के कमेंट्री कर दर्शकों का मनोरंजन किया और मैच का आंखों देखा हाल सुनाया. इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव रहे सेवानिवृत आईएएस के.एल मीणा, नसरू खान नोताडा, मौजूद रहे. इस दौरान विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि खेलों से इंसान के शरीर का मानसिक विकास होता है इसलिए खेल कोई भी हो खेलना चाहिए.

इटावा (कोटा). जिले के इटावा में चल रही अंतरराज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल में शुक्रवार को श्योपुर (मध्यप्रदेश) और आशियाना क्लब इटावा के बीच खिताबी भिड़ंत हुई. जिसमें आशियाना ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्योपुर टीम ने 5विकेट खोकर लक्ष्य हांसिल करते हुए आईपीएल 6 के खिताब पर कब्जा कर लिया. इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों का हुजूम देखने को मिला.

अंतरराज्य क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

वहीं प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि रामनारायण मीणा ने विजेता टीम को 1 लाख 31 हजार नगद और ट्रॉफी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान टूर्नामेंट के सर्वश्रेठ खिलाड़ी के का सम्मान श्योपुर टीम के राममोहन को मिला. वहीं मैन ऑफ द मैच अनिकेत रहे. इस मौके पर एमपी श्योपुर के विधायक बाबूलाल जंडेल ने भी इटावा पहुंचकर अपनी टीम का हौंसला बढ़ाया.

पढ़ेंः राजस्थान Vs आंध्रा: रणजी मैच देखने पहुंचे आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत

वहीं छीपाबडौद के गुलखेड़ी से आये महेंद्र सिंह के कमेंट्री कर दर्शकों का मनोरंजन किया और मैच का आंखों देखा हाल सुनाया. इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव रहे सेवानिवृत आईएएस के.एल मीणा, नसरू खान नोताडा, मौजूद रहे. इस दौरान विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि खेलों से इंसान के शरीर का मानसिक विकास होता है इसलिए खेल कोई भी हो खेलना चाहिए.

Intro:इटावा आईपीएल अंतरराज्य क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न
एमपी की श्योपुर टीम बनी विजेता
आशियाना क्लब को 5विकिट से हराकर जीता खिताब
विजेता टीम को मिलेगा 1लाख 31हजार का नगद इनाम व ट्रॉफीBody:कोटा जिले के इटावा में चल रही अंतरराज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल में आज श्योपुर मध्यप्रदेश व आशियाना क्लब इटावा के बीच खिताबी भिड़ंत हुई जिसमें आशियाना ने पहले खेलते हुये 20 ओवर में 127रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्योपुर टीम ने 5विकेट खोकर लक्ष्य हांसिल करते हुए आईपीएल 6के खिताब पर कब्जा कर लिया इस दौरान हजारो की संख्या में दर्शकों का हुजूम देखने को मिला वही प्रतियोगिता समापन के मुख्यातिथि रामनारायण मीणा ने विजेता टीम को 1लाख 31हजार नगद व ट्रॉफी का पुरुष्कार देकर सम्मानित किया इस दौरान टूर्नामेंट के सर्वश्रेठ खिलाड़ी के का सम्मान श्योपुर टीम के राममोहन को मिला वही मेन ऑफ द मैच अनिकेत रहे इस मौके पर एमपी श्योपुर के विधायक बाबूलाल जंडेल ने भी इटावा पहुंचकर अपनी टीम का हौंसला बढ़ाया इस मौके पर छीपाबडौद के गुलखेड़ी से आये महेंद्र सिंह के कमेंट्री कर दर्शकों का मनोरंजन किया और मैच का आंखों देखा हाल सुनाया इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव रहे सेवानिवृत आईएएस के एल मीणा,नसरू खान नोताडा, मौजूद रहेConclusion:इस दौरान विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि खेलो से इंसान के शरीर का मानसिक विकास होता है इसलिए खेल कोई भी हो खेलना चाहिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.