सांगोद (कोटा). चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड गड़ेपान की ओर से पांचों राजकीय आईटीआई संस्थानों के आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच सांगोद स्थित महाराव भीमसिंह स्टेडियम में खेले गये. जिसमें सांगोद राजकीय आई टी आई की टीम ने इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता 20 रन से जीती.
सांगोद, बारां, झालावाड़ और खानपुर आईटीआई के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए. जिसमें सांगोद ने झालावाड़ को हराकर और खानपुर ने बारां को हराकर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में खानपुर और सांगोद आईटीआई के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबला हुआ, जिसमें सांगोद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने 12 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य रखा. इसी क्रम में खानपुर आई टी आई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 84 रन बनाये.
ये पढ़ेंः शेखावत के गढ़ में वसुंधरा के समर्थन में पोस्टर, लिखा 'वसुंधरा है तो राजस्थान है'
इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सांगोद नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव रहे. CFCL के सीएसआर हेड विकास भाटिया ने फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम सांगोद आईटीआई को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
CFCL के सीएसआर हेड विकास भाटिया ने बताया कि क्षेत्र की राजकीय आईटीआई टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. साथ ही कहा कि बहुत ही अच्छा और क्लोज मुकाबला था, जिससे सांगोद राजकीय ITI की टीम विजेता रही