ETV Bharat / state

इंटर ITI क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, सांगोद ITI रही विजेता

कोटा के सांगोद में चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड गड़ेपान की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. 5 ITI के बीच हुई इस प्रतियोगिता में सांगोद की टीम ने 20 रन से जीत दर्ज की.

इंटर ITI क्रिकेट प्रतियोगिता सांगोद, Inter ITI cricket tournament
क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 3:21 AM IST

सांगोद (कोटा). चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड गड़ेपान की ओर से पांचों राजकीय आईटीआई संस्थानों के आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच सांगोद स्थित महाराव भीमसिंह स्टेडियम में खेले गये. जिसमें सांगोद राजकीय आई टी आई की टीम ने इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता 20 रन से जीती.

क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

सांगोद, बारां, झालावाड़ और खानपुर आईटीआई के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए. जिसमें सांगोद ने झालावाड़ को हराकर और खानपुर ने बारां को हराकर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में खानपुर और सांगोद आईटीआई के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबला हुआ, जिसमें सांगोद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने 12 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य रखा. इसी क्रम में खानपुर आई टी आई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 84 रन बनाये.

ये पढ़ेंः शेखावत के गढ़ में वसुंधरा के समर्थन में पोस्टर, लिखा 'वसुंधरा है तो राजस्थान है'

इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सांगोद नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव रहे. CFCL के सीएसआर हेड विकास भाटिया ने फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम सांगोद आईटीआई को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

CFCL के सीएसआर हेड विकास भाटिया ने बताया कि क्षेत्र की राजकीय आईटीआई टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. साथ ही कहा कि बहुत ही अच्छा और क्लोज मुकाबला था, जिससे सांगोद राजकीय ITI की टीम विजेता रही

सांगोद (कोटा). चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड गड़ेपान की ओर से पांचों राजकीय आईटीआई संस्थानों के आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया. गुरुवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच सांगोद स्थित महाराव भीमसिंह स्टेडियम में खेले गये. जिसमें सांगोद राजकीय आई टी आई की टीम ने इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता 20 रन से जीती.

क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

सांगोद, बारां, झालावाड़ और खानपुर आईटीआई के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए. जिसमें सांगोद ने झालावाड़ को हराकर और खानपुर ने बारां को हराकर फाइनल में जगह बनायी. फाइनल में खानपुर और सांगोद आईटीआई के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबला हुआ, जिसमें सांगोद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम ने 12 ओवर में 104 रनों का लक्ष्य रखा. इसी क्रम में खानपुर आई टी आई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 84 रन बनाये.

ये पढ़ेंः शेखावत के गढ़ में वसुंधरा के समर्थन में पोस्टर, लिखा 'वसुंधरा है तो राजस्थान है'

इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सांगोद नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव रहे. CFCL के सीएसआर हेड विकास भाटिया ने फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम सांगोद आईटीआई को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

CFCL के सीएसआर हेड विकास भाटिया ने बताया कि क्षेत्र की राजकीय आईटीआई टीमों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. साथ ही कहा कि बहुत ही अच्छा और क्लोज मुकाबला था, जिससे सांगोद राजकीय ITI की टीम विजेता रही

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन 
इंटर आई टी आई क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, सांगोद ITI रही विजेता

चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड गड़ेपान द्वारा अनुरक्षित क्षेत्र की पांचों राजकीय आईटीआई संस्थानों के बीच में चल रहे हैं इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का आज सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच सांगोद  स्थित महाराव भीमसिंह स्टेडियम में खेले गये।
सर्व प्रथम सांगोद, बारां, झालावाड़ और खानपुर आई टी आई के बीच सेमीफाइनल मैच खेले गए। सांगोद ने झालावाड़ को हराकर तथा खानपुर ने बारां को हराकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल में खानपुर एवं सांगोद आईटीआई के बीच रोमांचक क्रिकेट मुकाबला हुआ जिसमें सांगोद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 12 ओवर में खानपुर आई टी आई के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा। इसीक्रम में खानपुर आई टी आई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 84 रन बनाये। इस प्रकार से सांगोद राजकीय आई टी आई ने इस आई टी आई इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता में 20 रन से जीत दर्ज कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आईटीआई संस्थानों के बीच इस तरह का इंटर क्रिकेट मुकाबला पहली बार देखने को मिला है जिसमें बच्चों द्वारा उत्साहपूर्ण भाग लिया गया है।
इस प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सांगोद नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी  सुरेश कुमार यादव रहे। 
CFCL के सीएसआर हेड विकास भाटिया ने फाइनल में जीत दर्ज करने वाली टीम सांगोद आई टी आई का ट्रॉफी देखकर सम्मान किया।
CFCL के सीएसआर हेड विकास भाटिया ने बताया कि क्षेत्र की राजकीय आई टी आई टीमो के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमे सांगोद ITI टीम विजेता रही हमारा प्रयास रहता है कि बच्चो के सम्पूर्ण तरीके से विकास हो जिसके लिए समय समय पर क्रिकेट टूर्नामेंट , सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन करवाया जाता है जिससे बच्चे टीम भावना को समझ सके और टीम में एक साथ काम कर सके, ये प्रतियोगितायें बच्चो के विकास और नोकरियाँ दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगी ,साथ ही कहा कि बहुत ही अच्छा और क्लोज मुकाबला था जिससे सांगोद राजकीय ITI की टीम विजेता रही।

बाईट विकास भाटिया CFCL सीएसआर हेड Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.