रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमण्डी में इंटक की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी. संजीवा रेड्डी और इंटक प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के निर्देशानुसार पर उपखण्ड कार्यालय के सामने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया.
तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में केंद्र सरकार मजदूर हितों के कानूनों को बदल कर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाने, सार्वजनिक उपक्रम और देश की रक्षा और केंद्र सरकार का प्रवासी मजदूरों के प्रति नकारात्मक रुख अपनाने, उद्योगपतियों को खुश करने के लिए लॉकडाउन अवधि में श्रमिकों को वेतन नहीं देने के आदेश के खिलाफ कोरोना से सावधानी का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस की पालना कर कलाई पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें- उखड़ती सांसें, तड़पता शरीर, आंखों में आंसू और सिस्टम में उलझी जिंदगी की डोर
साथ ही उपखंड कार्यालय रामगंजमंडी कार्यालय के तहसीलदार राजेन्द्र शर्मा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया गया. प्रतिनिधि मंडल में राजेंद्र सिंह सिसोदिया प्रदेश इंटक संयुक्त मंत्री, श्याम आचार्य ब्लॉक अध्यक्ष इंटक रामगंजमंडी, मंगलम सीमेंट एम्पलाइज यूनियन अध्यक्ष जगदीश पोरवाल, महामंत्री चौथमल गुर्जर, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष हेमंत प्रजापति, सचिव प्रमोद जी गौतम, कार्यालय मंत्री भेरू लाल गुर्जर और राधेश्याम धाकड़ शामिल हुए.