इटावा (कोटा) . इटावा नगर की कृषि मंडी प्रांगण में आजादी के पर्व के अवसर पर स्वाधीनता दिवस का उपखंड स्तरीय समारोह आयोजित हुआ. जहां इटावा एसडीएम परसराम मीणा ने ध्वजारोहण करते हुए मार्च पास्ट की परेड की सलामी ली. इस दौरान छात्र छात्राओं की ओर से कई देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
इस समारोह में 19प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया. इस दौरान पीपल्दा तहसीलदार रामचरण मीणा,इटावा डीएसपी सुरेंद्र शर्मा,इटावा एसएचओ आनंद यादव, इटावा नगरपालिका चैयरमेन धर्मेंद्र आर्य सहित बड़ी संख्या में नगरवासी और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः कोटा-झालावाड़ मार्ग किया गया बंद...NH-52 पर दरा नाले में उफान, सड़कें बनी दरिया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि इटावा एसडीएम परसराम मीणा ने राष्ट्रीय पर्व के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि देश बहुत तेजी के साथ प्रगति के पथ पर जा रहा है. जिसमें देश के युवाओं का बड़ा योगदान है और समाज भी शिक्षा की और अग्रसर है जिसके चलते यह भारत देश बहुत जल्द विश्व मे अपनी अलग ही पहचान बनाएगा.