ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज पर गुस्सा...बीजेपी ने पुलिस पर FIR दर्ज करने की मांग की - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

राहुल गांधी को ज्ञापन देने जा रहे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं पर (lathi charge on BJP leaders in Kota) लाठीचार्ज के मामले में पार्टी में रोष है. इस घटना के विरोध में बुधवार को तीन विधायक और कार्यकारिणी के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया.

lathi charge on BJP leaders in Kota,  demanded FIR against the police
भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज पर गुस्सा.
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 5:59 PM IST

कोटा. राहुल गांधी को ज्ञापन देने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक ((lathi charge on BJP leaders in Kota) ) और भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज का मामला कनवास में सामने आया था. इस मामले को लेकर भाजपा के तीन विधायक और पूरी कार्यकारिणी बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. पार्टी पदाधिकारियों ने एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा को पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो आगे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

इस दौरान रामगंजमंडी विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार रामबाबू सोनी सहित कई पदाधिकारी पहुंचे थे. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ता बैरिकेड के सामने शांतिपूर्वक बैठकर राहुल गांधी को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे. लेकिन अचानक इन कार्यकर्ताओं की तरफ से पुलिस ने यातायात निकालना शुरू कर दिया. जिसके बाद एक कार्यकर्ता के मोटरसाइकिल से चोट लग गई.

पढ़ेंः राहुल गांधी से मिलने जा रहे पूर्व विधायक समेत भाजपा नेताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, 50 गिरफ्तार

इसका विरोध करने पर कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. पुलिस के इस बर्ताव से कार्यकर्ता और किसानों को सदमा लगा है. ऐसे में किसान मोर्चा के पदाधिकारी और किसानों पर जिन अधिकारियों ने लाठीचार्ज किया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जाए.

कोटा. राहुल गांधी को ज्ञापन देने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक ((lathi charge on BJP leaders in Kota) ) और भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज का मामला कनवास में सामने आया था. इस मामले को लेकर भाजपा के तीन विधायक और पूरी कार्यकारिणी बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. पार्टी पदाधिकारियों ने एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा को पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो आगे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.

इस दौरान रामगंजमंडी विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार रामबाबू सोनी सहित कई पदाधिकारी पहुंचे थे. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ता बैरिकेड के सामने शांतिपूर्वक बैठकर राहुल गांधी को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे. लेकिन अचानक इन कार्यकर्ताओं की तरफ से पुलिस ने यातायात निकालना शुरू कर दिया. जिसके बाद एक कार्यकर्ता के मोटरसाइकिल से चोट लग गई.

पढ़ेंः राहुल गांधी से मिलने जा रहे पूर्व विधायक समेत भाजपा नेताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, 50 गिरफ्तार

इसका विरोध करने पर कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. पुलिस के इस बर्ताव से कार्यकर्ता और किसानों को सदमा लगा है. ऐसे में किसान मोर्चा के पदाधिकारी और किसानों पर जिन अधिकारियों ने लाठीचार्ज किया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.