कोटा. राहुल गांधी को ज्ञापन देने जा रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक ((lathi charge on BJP leaders in Kota) ) और भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों पर लाठीचार्ज का मामला कनवास में सामने आया था. इस मामले को लेकर भाजपा के तीन विधायक और पूरी कार्यकारिणी बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. पार्टी पदाधिकारियों ने एडीएम सिटी बृजमोहन बैरवा को पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो आगे बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.
इस दौरान रामगंजमंडी विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, पूर्व विधायक हीरालाल नागर व भाजपा शहर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार रामबाबू सोनी सहित कई पदाधिकारी पहुंचे थे. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कार्यकर्ता बैरिकेड के सामने शांतिपूर्वक बैठकर राहुल गांधी को ज्ञापन देने की मांग कर रहे थे. लेकिन अचानक इन कार्यकर्ताओं की तरफ से पुलिस ने यातायात निकालना शुरू कर दिया. जिसके बाद एक कार्यकर्ता के मोटरसाइकिल से चोट लग गई.
इसका विरोध करने पर कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है. पुलिस के इस बर्ताव से कार्यकर्ता और किसानों को सदमा लगा है. ऐसे में किसान मोर्चा के पदाधिकारी और किसानों पर जिन अधिकारियों ने लाठीचार्ज किया है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जाए.