कोटा. जेईई एडवांस्ड 2021 की प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं (JEE ADVANCED Provisional Answer Key) रविवार को जारी कर दी गई है. इस क्वेश्चन-पेपर में 2 प्रश्नों के संभावित उत्तर एक से अधिक दिए गए हैं. जिनमें एक फिजिक्स और दूसरा केमिस्ट्री का है. फिजिक्स पेपर 1 के प्रश्न-संख्या 12 के संभावित उत्तर B, C, D और C, D दिए गए हैं. यानि जिन विद्यार्थियों ने ऑप्शन B, C, D के रूप में उत्तर दिया है, वे भी ठीक है. जिन्होंने ऑप्शन C, D के रूप में उत्तर दिया है. वे भी ठीक हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि फिजिक्स का यह प्रश्न 'रे-ऑप्टिक्स' के 'टोटल इंटरनल रिफ्लेक्शन' के कंसेप्ट पर आधारित था. इसी प्रकार केमिस्ट्री पेपर 1 के प्रश्न संख्या 6 में केमिकल रिएक्शंस पर आधारित एक न्यूमैरिक बेस्ड क्वेश्चन के भी एक से अधिक संभावित उत्तर दिए गए हैं. अतिरिक्त संपूर्ण प्रश्न पत्र में ना तो किसी प्रश्न को त्रुटिपूर्ण घोषित किया गया है और ना ही किसी प्रश्न को बोनस घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें. JEE ADVANCE 2021: सफलता के लिए सब्जेक्ट और एग्रीगेट कटऑफ क्लियर होना जरूरी, जानिये एक्सपर्ट की राय
इस तरह से दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
प्रोविजनल उत्तर तालिकाओं पर विद्यार्थियों को 11 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती है. इस समय सीमा समाप्त होने के बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी. आपत्तियां दर्ज करने के लिए विद्यार्थी को कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर लॉगइन करना होगा. जिसके बाद डैशबोर्ड से क्वेश्चन पेपर फीडबैक का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. वहां प्रश्नों की संख्या, सब्जेक्ट और प्रश्नों का सीरियल नंबर सिलेक्ट कर आपत्तियां दर्ज करनी होंगी. आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की राय के अनुसार निर्णय लेकर आगामी 15 अक्टूबर को फाइनल उत्तर तालिकाएं और जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम (JEE ADVANCED Result) भी जारी कर किया जाएगा.