कोटा. आज महिला दिवस है और ऐसे में कोटा सेंट्रल जेल में महिला दिवस की धूम मची रही. जेल की महिला कैदी और महिला जेल कर्मियों ने महिला दिवस पर जमकर आनंद उठाया. संगीत की धुन पर महिला जेल कर्मी और कैदी महिलाओं ने जमकर डांस किया.
इसके साथ ही कई प्रतियोगिताओं में भी महिला बंदियों और महिला कार्मिकों ने भाग लिया. वहीं जेल में आयोजित कार्यक्रम में कोटा शहर एसपी दीपक भार्गव और प्रशिक्षु आईपीएस अमृता दुहन भी उपस्थित रहीं. अधिकारियों ने भी महिला कार्मिकों और महिला बंधुओं के कार्यक्रम की सराहना की.
बता दें कि कोटा सेंट्रल जेल में नृत्य प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व संगीत प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इनमें जेल में बंद 33 महिला बंदियों और 46 महिला कांस्टेबलों ने भाग लिया, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता, कुर्सी रेस प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें महिला प्रहरी और महिला बंदियों ने जमकर डांस किया. दोनों ही फिल्मी गीतों पर जमकर थिरकती नजर आईं.
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि कल से ही महिला बंदी, जेलकर्मी व महिला कॉन्स्टेबल इस प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटी हुई थीं. इसके समापन कार्यक्रम में कोटा शहर एसपी दीपक भार्गव और प्रशिक्षु आईपीएस अमृता दुहन उपस्थित रहीं.