कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते कोटा हॉट स्पॉट मकबरा और करबला से लोग चोरी छिपे रात में नदी में होकर कुन्हाड़ी व सकतपुरा की ओर जा रहे थे. इस पर बुधवार को कोटा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी नावों को नष्ट कर दिया.
मामले में एसपी गौरव यादव ने बताया कि सूचना के बाद रामपुरा, मकबरा और कर्बला इलाक़ों तथा नदी पार कुन्हाड़ी की तरफ आरएसी के जवान तथा पुलिस फोर्स तैनात की गई है. साथ ही चंबल नदी में दो एसडीआरएफ की नावें उतारी गई हैं, जिनमे जवान लगातार नदी के रास्ते सर्च करने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ेंः पलायन कर रहे मजदूरों की बेबसी, कहा- न खाने को आटा न पीने को पानी, 33 लोगों में सिर्फ आधा किलो दे गए तेल
ऐसे में यदि कोई इस रास्ते से कर्फ्यू का उल्लंघन कर जाएगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा. ऐसे मामले में कुन्हाड़ी एवं मकबरा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुल 16 लोगों को गिरफ्तार की है.