ETV Bharat / state

आईआईटी एडमिशन में दिल्ली जोन फिर अव्वल, राजस्थान से हुए सलेक्शन हैं वजह - आईआईटी एडमिशन

आईआईटी बॉम्बे ने परीक्षा व परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर आईआईटी में सबसे ज्यादा एडमिशन देने वाले राज्यों में राजस्थान का नाम आया (Most IIT admissions from Rajasthan in 2022) है. रिपोर्ट के अनुसार देश के समस्त राज्यों को 7 आईआईटी जोन में विभाजित किया गया था. इन सभी जोन में कुल 16 हजार 635 विद्यार्थियों को आईआईटी में सीट आवंटित की गई.

IIT Bombay report says most IIT admissions from Rajasthan in 2022
आईआईटी एडमिशन में दिल्ली जोन फिर अव्वल, राजस्थान और कोटा से हुए सलेक्शन हैं वजह
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:36 PM IST

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 के आर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट के तौर पर 1076 पेजों की परीक्षा व परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में एक बार फिर राजस्थान आईआईटी में सबसे ज्यादा एडमिशन देने वाले राज्य के रूप में सामने आया (Most IIT admissions from Rajasthan in 2022) है.

रिपोर्ट के अनुसार देश के समस्त राज्यों को 7 आईआईटी जोन में विभाजित किया गया था. इन सभी जोन में कुल 16 हजार 635 विद्यार्थियों को आईआईटी में सीट आवंटित की गई. इनमें आईआईटी दिल्ली जोन से सर्वाधिक 3764 विद्यार्थी इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश ले चुके हैं. आईआईटी दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. इसमें कोटा के जरिए चयनित विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल हैं. ऐसे में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जिससे सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए हैं. राजस्थान से चयनित विद्यार्थियों में कॅरियर कोटा से सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आईआईटी में प्रवेश प्राप्त किया है.

पढ़ें: JEE Advanced 2022: टॉपर्स में आईआईटी मद्रास जोन अव्वल, कोटा के बदौलत सर्वाधिक सिलेक्शन जोन दिल्ली से

दिल्ली टॉप पर, गुवाहाटी सबसे पीछे: आईआईटी में चयनित 16635 विद्यार्थियों में सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी दिल्ली जोन के 3764, दूसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास जोन के 3301, तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे जोन के 2922, चौथे पर आईआईटी कानपुर जोन के 2055, पांचवे पर आईआईटी भुवनेश्वर जोन के 1830, छठे पर आईआईटी रूडकी जोन के 1713 तथा सबसे कम सातवें नम्बर पर आईआईटी गुवाहाटी जोन से 1050 विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए. हालांकि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के इतिहास में इस वर्ष की परीक्षा सबसे कठिन मानी जा रही है. यही कारण रहा कि कट ऑफ सबसे कम गई. एजुकेशन एक्सपर्ट्स ने भी इस पेपर का डिफिकल्टी लेवल बहुत हाई बताते हुए इसे टफेस्ट बताया था. इसके बावजूद भी राजस्थान और कोटा ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है.

पढ़ें: JEE Advanced Result 2022: कोटा में पढ़ने वाले MP के मयंक ने हासिल की AIR 5

मेन से एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई 1 लाख विद्यार्थियों ने नहीं किया आवेदन: निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कुल 2 लाख 62 हजार 175 विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई किए थे. इनमें से 1 लाख 55 हजार 538 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी थी. जबकि करीब 1 लाख क्वालीफाई विद्यार्थियों ने एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया. जबकि एक्जाम देने वाले अभ्यर्थियों में 40712 को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया. जिनमें 38296 विद्यार्थी काउंसलिंग में शामिल हुए. इन विद्यार्थियों ने 47 लाख 33 हजार 894 आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए च्वाइस भरी थी.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022 का रिजल्ट जारी, 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

केवल 20 फीसदी छात्रा, 4 गुना ज्यादा छात्र: आहूजा के अनुसार इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई कर कुल 3310 छात्राओं ने आईआईटी में प्रवेश लिया, जिसमें 34 छात्राएं प्रिप्रेटरी से आईआईटी पहुंची. जबकि 3276 सुपर न्यूमेरेरी सीटों को मिलाकर फीमेल पूल से आईआईटी सीटें आवंटित की गईं. यह आंकड़ा महज 20 प्रतिशत है, जबकि छात्रों का प्रवेश छात्राओं से 4 गुना ज्यादा है. इसके अलावा 13325 विद्यार्थी जेंडर न्यूट्रल पूल से आईआईटी में दाखिला ले पाए हैं. इनमें से 68 विद्यार्थी प्रिप्रेटरी से दाखिल हुए. प्रिप्रेटरी लिस्ट का अर्थ एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग में आईआईटी की मिनिमम कटऑफ के अलावा अलग से प्रिप्रेटरी कटऑफ जारी कर शामिल किया जाता है, ताकि इन वर्गों की सीटें खाली नहीं रहें.

बिना जेईई-मेन की कटऑफ को क्वालीफाई किए 11924 से दी एडवांस्ड एक्जाम: आंकड़ों के अनुसार बीते सालों की तरह इस साल 2022 में भी कोरोना के चलते विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड देने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया. ये वे विद्यार्थी थे, जिन्होंने परीक्षा देने के दो अवसर उपलब्ध होने के बावजूद भी केवल एक बार ही जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दी. इस तरह 11924 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें बिना जेईई-मेन की कटऑफ को क्वालीफाई किए हुए एडवांस्ड देने का अवसर मिला.

किस जोन का कितना दबदबा

  • दिल्ली जोन- 3764
  • मद्रास जोन- 3301
  • बॉम्बे जोन- 2922
  • कानपुर जोन - 2055
  • भुवनेश्वर जोन- 1830
  • रूडकी जोन- 1713
  • गुवाहाटी जोन- 1050

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड 2022 के आर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट के तौर पर 1076 पेजों की परीक्षा व परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में एक बार फिर राजस्थान आईआईटी में सबसे ज्यादा एडमिशन देने वाले राज्य के रूप में सामने आया (Most IIT admissions from Rajasthan in 2022) है.

रिपोर्ट के अनुसार देश के समस्त राज्यों को 7 आईआईटी जोन में विभाजित किया गया था. इन सभी जोन में कुल 16 हजार 635 विद्यार्थियों को आईआईटी में सीट आवंटित की गई. इनमें आईआईटी दिल्ली जोन से सर्वाधिक 3764 विद्यार्थी इस वर्ष आईआईटी में प्रवेश ले चुके हैं. आईआईटी दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. इसमें कोटा के जरिए चयनित विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है. इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल हैं. ऐसे में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जिससे सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए हैं. राजस्थान से चयनित विद्यार्थियों में कॅरियर कोटा से सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आईआईटी में प्रवेश प्राप्त किया है.

पढ़ें: JEE Advanced 2022: टॉपर्स में आईआईटी मद्रास जोन अव्वल, कोटा के बदौलत सर्वाधिक सिलेक्शन जोन दिल्ली से

दिल्ली टॉप पर, गुवाहाटी सबसे पीछे: आईआईटी में चयनित 16635 विद्यार्थियों में सबसे अधिक विद्यार्थी आईआईटी दिल्ली जोन के 3764, दूसरे नम्बर पर आईआईटी मद्रास जोन के 3301, तीसरे पर आईआईटी बॉम्बे जोन के 2922, चौथे पर आईआईटी कानपुर जोन के 2055, पांचवे पर आईआईटी भुवनेश्वर जोन के 1830, छठे पर आईआईटी रूडकी जोन के 1713 तथा सबसे कम सातवें नम्बर पर आईआईटी गुवाहाटी जोन से 1050 विद्यार्थी आईआईटी में चयनित हुए. हालांकि जेईई एडवांस्ड परीक्षा के इतिहास में इस वर्ष की परीक्षा सबसे कठिन मानी जा रही है. यही कारण रहा कि कट ऑफ सबसे कम गई. एजुकेशन एक्सपर्ट्स ने भी इस पेपर का डिफिकल्टी लेवल बहुत हाई बताते हुए इसे टफेस्ट बताया था. इसके बावजूद भी राजस्थान और कोटा ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है.

पढ़ें: JEE Advanced Result 2022: कोटा में पढ़ने वाले MP के मयंक ने हासिल की AIR 5

मेन से एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई 1 लाख विद्यार्थियों ने नहीं किया आवेदन: निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी बॉम्बे की जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कुल 2 लाख 62 हजार 175 विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई किए थे. इनमें से 1 लाख 55 हजार 538 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी थी. जबकि करीब 1 लाख क्वालीफाई विद्यार्थियों ने एडवांस्ड परीक्षा के लिए आवेदन ही नहीं किया. जबकि एक्जाम देने वाले अभ्यर्थियों में 40712 को काउंसलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया. जिनमें 38296 विद्यार्थी काउंसलिंग में शामिल हुए. इन विद्यार्थियों ने 47 लाख 33 हजार 894 आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए च्वाइस भरी थी.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2022 का रिजल्ट जारी, 23 आईआईटी संस्थानों की 16598 सीटों पर मिलेगा प्रवेश

केवल 20 फीसदी छात्रा, 4 गुना ज्यादा छात्र: आहूजा के अनुसार इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड क्वालीफाई कर कुल 3310 छात्राओं ने आईआईटी में प्रवेश लिया, जिसमें 34 छात्राएं प्रिप्रेटरी से आईआईटी पहुंची. जबकि 3276 सुपर न्यूमेरेरी सीटों को मिलाकर फीमेल पूल से आईआईटी सीटें आवंटित की गईं. यह आंकड़ा महज 20 प्रतिशत है, जबकि छात्रों का प्रवेश छात्राओं से 4 गुना ज्यादा है. इसके अलावा 13325 विद्यार्थी जेंडर न्यूट्रल पूल से आईआईटी में दाखिला ले पाए हैं. इनमें से 68 विद्यार्थी प्रिप्रेटरी से दाखिल हुए. प्रिप्रेटरी लिस्ट का अर्थ एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग में आईआईटी की मिनिमम कटऑफ के अलावा अलग से प्रिप्रेटरी कटऑफ जारी कर शामिल किया जाता है, ताकि इन वर्गों की सीटें खाली नहीं रहें.

बिना जेईई-मेन की कटऑफ को क्वालीफाई किए 11924 से दी एडवांस्ड एक्जाम: आंकड़ों के अनुसार बीते सालों की तरह इस साल 2022 में भी कोरोना के चलते विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड देने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया. ये वे विद्यार्थी थे, जिन्होंने परीक्षा देने के दो अवसर उपलब्ध होने के बावजूद भी केवल एक बार ही जेईई-एडवांस्ड परीक्षा दी. इस तरह 11924 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें बिना जेईई-मेन की कटऑफ को क्वालीफाई किए हुए एडवांस्ड देने का अवसर मिला.

किस जोन का कितना दबदबा

  • दिल्ली जोन- 3764
  • मद्रास जोन- 3301
  • बॉम्बे जोन- 2922
  • कानपुर जोन - 2055
  • भुवनेश्वर जोन- 1830
  • रूडकी जोन- 1713
  • गुवाहाटी जोन- 1050
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.