ETV Bharat / state

AIEEA Merger: ICAR का AIEEA हुआ CUET UG में मर्ज

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 11:09 AM IST

Updated : Mar 2, 2023, 12:36 PM IST

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही आईसीएमआर के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) आयोजित करता था, लेकिन अब इसे ही सीयूईटी यूजी में मर्ज कर दिया गया है. इसके बाद अब स्टूडेंट्स को CUET UG के जरिए ही एग्रीकल्चर कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

AIEEA Merger
AIEEA Merger

कोटा. देश के विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट और इंटीग्रेटेड कोर्सेज में एग्जाम के लिए आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) के संबंध में एक नया अपडेट सामने आया है. जिसमें अब इंडियन काउंसलिंग ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) से जुड़ी यूनिवर्सिटी और उनसे संबद्ध कॉलेजों में CUET UG के जरिए ही प्रवेश दिया जाएगा. इनमें प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा आयोजित नहीं होगी.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान में CUET डिवीजन हेड कमल सिंह चौहान ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही आईसीएमआर के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) आयोजित करता था, लेकिन अब इसे ही सीयूईटी यूजी में मर्ज कर दिया गया है. इसके बाद अब स्टूडेंट्स को CUET UG के जरिए ही एग्रीकल्चर कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

आईसीएआर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सिस्टम में 75 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी है. जिनमें स्टेट, वेटरनरी, हॉर्टिकल्चर, फिशरीज व सेंट्रल यूनिवर्सिटीज है. इनमें 28000 स्टूडेंट्स को यूजी स्तर पर कोर्सेज पर प्रवेश मिलता है. इनमें राजस्थान की सभी सरकारी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भी शामिल है. कमल सिंह चौहान ने बताया कि कोशिश की बात की जाए तो इसमें बीएससी एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फिशरीज साइंस, फॉरेस्ट्री, कम्युनिटी साइंस, फूड न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स, सेरीकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन मिलेगा.

पढ़ें- RBSE Released Admit Card: साल 2023 के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

CUET UG में यूनिवर्सिटी बढ़कर हुई 145- कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीते साल से CUET UG में 90 यूनिवर्सिटी ने पार्टिसिपेट किया था. जिनमें 44 सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड व प्राइवेट थी. अब इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है और यह 145 को क्रॉस कर गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2 लाख से ज्यादा सीटों पर देश भर में इसके जरिए प्रवेश मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग की तैयारी पहले से ही चल रही है. साथ ही अंतिम तिथि 12 मार्च है. जिस तरह से इसमें यूनिवर्सिटी बढ़ रही है. परीक्षार्थियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा हो सकती है. वर्तमान में यह खिताब नीट यूजी के पास है.

कोटा. देश के विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट और इंटीग्रेटेड कोर्सेज में एग्जाम के लिए आयोजित की जा रही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) के संबंध में एक नया अपडेट सामने आया है. जिसमें अब इंडियन काउंसलिंग ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (ICAR) से जुड़ी यूनिवर्सिटी और उनसे संबद्ध कॉलेजों में CUET UG के जरिए ही प्रवेश दिया जाएगा. इनमें प्रवेश के लिए अलग से परीक्षा आयोजित नहीं होगी.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान में CUET डिवीजन हेड कमल सिंह चौहान ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही आईसीएमआर के लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन (AIEEA) आयोजित करता था, लेकिन अब इसे ही सीयूईटी यूजी में मर्ज कर दिया गया है. इसके बाद अब स्टूडेंट्स को CUET UG के जरिए ही एग्रीकल्चर कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा.

आईसीएआर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सिस्टम में 75 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी है. जिनमें स्टेट, वेटरनरी, हॉर्टिकल्चर, फिशरीज व सेंट्रल यूनिवर्सिटीज है. इनमें 28000 स्टूडेंट्स को यूजी स्तर पर कोर्सेज पर प्रवेश मिलता है. इनमें राजस्थान की सभी सरकारी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी भी शामिल है. कमल सिंह चौहान ने बताया कि कोशिश की बात की जाए तो इसमें बीएससी एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, फिशरीज साइंस, फॉरेस्ट्री, कम्युनिटी साइंस, फूड न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स, सेरीकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, डेयरी टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन मिलेगा.

पढ़ें- RBSE Released Admit Card: साल 2023 के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

CUET UG में यूनिवर्सिटी बढ़कर हुई 145- कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीते साल से CUET UG में 90 यूनिवर्सिटी ने पार्टिसिपेट किया था. जिनमें 44 सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड व प्राइवेट थी. अब इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है और यह 145 को क्रॉस कर गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2 लाख से ज्यादा सीटों पर देश भर में इसके जरिए प्रवेश मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग की तैयारी पहले से ही चल रही है. साथ ही अंतिम तिथि 12 मार्च है. जिस तरह से इसमें यूनिवर्सिटी बढ़ रही है. परीक्षार्थियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा हो सकती है. वर्तमान में यह खिताब नीट यूजी के पास है.

Last Updated : Mar 2, 2023, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.