कोटा. शहर में बीती रात एक ट्रक गुमानपुरा इलाके से निकला जोकि गुमानपुरा, अंटाघर चौराहा, खेडली फाटक और स्टेशन इलाके में वाहनों को टक्कर मारता हुआ रेलवे क्रॉसिंग से जा टकराया. इस दौरान ट्रक ने कई वाहनों को ट्क्कर मार दी जिससे दो लोगों को चोटें आई है तो वहीं कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हो गए.
तेज रफ्तार ट्रक द्वारा वाहनों के टक्कर मारने की सूचना पर कोटा पुलिस की गाड़ियां ट्रक के पीछे लगी लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका. इस दौरान एक पुलिस की गाड़ी भी इस हादसे का शिकार होने से बच गई. वहीं ट्रक जैसे ही सोगरिया रेलवे क्रॉसिंग के रेलवे ट्रैक के पास पहुंचा तो ट्रक का पिछला पहिया गड्ढे में धंस गया जिससे ट्रक वहीं पर खड़ा हो गया. इससे पहले की ट्रक चालक मौके से भाग छुटता, समय रहते पुलिस वहां पहुंच गई और ट्रक चालक को तुरंत ही पकड़ लिया गया.
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था. वहीं जिन वाहनों को नुकसान हुआ है उन वाहन मालिकों ने गुमानपुरा और भीमगंज मंडी थाने में रिपोर्ट दी है. जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जानकारी में यह भी आया है कि जब तेज रफ्तार ट्रक रेलवे ट्रैक सोगरिया स्टेशन के पास पहुंचा था तब ट्रेन के आने के सिग्नल हो चुके थे. लेकिन गनीमत रही की यह ट्रक रेलवे क्रॉसिंग के पास ही खड़ा हो गया अगर रेलवे ट्रैक पर यह ट्रक पहुंच जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था.