ETV Bharat / state

हाड़ौती की नदियों में आया उफान, लोगों का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क - itawa rain news

कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई है. नदियों में आए उफान से आवागमन के रास्ते अवरुद्ध हो गए है.

itawa rain news, कोटा खबर
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 5:01 PM IST

कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते इन नदियों में उफान आ गया है और चारो तरफ से लोगों के आवागमन के रास्ते अवरुद्ध होते दिखाई दे रहे है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रहींं हाड़ौती की नदियां

खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर उफान आने से स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है. वहीं नदी की पुलिया पर करीब16 फीट पानी की चादर चल रही है और नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. इस नदी में हुई पानी की आवक के बाद रक्षाबंधन के त्योहार पर भी इसका असर पड़ा है.

वहीं ढिपरी की कालीसिंध नदी में भी जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. कालीसिंध नदी में 2 फीट पानी की चादर चल रही है. साथ ही चम्बल नदी में भी उफान आया हुआ है, जिसके कारण जहां चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर और मंडावरा की रोटेदा पुलिया पर करीब 5 फीट पानी की चादर चल रही है.

पढ़ें: पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत

वहीं मारवाड़ चौकी के नाले में उफान आने से कोटा से सुल्तानपुर की ओर आने वाले लोग रेलवे पटरी को क्रॉस कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है. कालीसिंध नदी में उफान आने के बाद पुलिस के जवान नदी पर तैनात है और लोगो को आवागमन करने से रोकते दिखाई दे रहे है.

कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते इन नदियों में उफान आ गया है और चारो तरफ से लोगों के आवागमन के रास्ते अवरुद्ध होते दिखाई दे रहे है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रहींं हाड़ौती की नदियां

खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर उफान आने से स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है. वहीं नदी की पुलिया पर करीब16 फीट पानी की चादर चल रही है और नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है. इस नदी में हुई पानी की आवक के बाद रक्षाबंधन के त्योहार पर भी इसका असर पड़ा है.

वहीं ढिपरी की कालीसिंध नदी में भी जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है. कालीसिंध नदी में 2 फीट पानी की चादर चल रही है. साथ ही चम्बल नदी में भी उफान आया हुआ है, जिसके कारण जहां चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर और मंडावरा की रोटेदा पुलिया पर करीब 5 फीट पानी की चादर चल रही है.

पढ़ें: पहलू खान मामले में सरकार कोर्ट में करेगी अपील : गहलोत

वहीं मारवाड़ चौकी के नाले में उफान आने से कोटा से सुल्तानपुर की ओर आने वाले लोग रेलवे पटरी को क्रॉस कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है. कालीसिंध नदी में उफान आने के बाद पुलिस के जवान नदी पर तैनात है और लोगो को आवागमन करने से रोकते दिखाई दे रहे है.

Intro:हाडौती की नदियों में आया जोरदार पानी
चंबल, कालीसिंध,पार्वती नदियाँ अपने वेग पर
तीनो नदियों में चल रही पानी की जोरदार चादर
चंबल की झरेर पुलिया पर 8फिट पानी,रोटेदा मंडावरा पुलिया पर चल रहा 5फिट पानी
खातोली की पार्वती नदी दिखा रही है विकराल रूप पुलिया पर 16फिट पानी की चल रही चादर
ढिपरी की कालीसिंध नदी में भी हुई पानी की आवक नदी की पुलिया पर 2फिट पानी
इटावा का जिला मुख्यालय कोटा से कटा है संपर्क
मारवाड़ा चौकी पर लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक कर रहे है पारBody:कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चम्बल,कालीसिंध, व पार्वती नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते इन नदियों में उफान आ गया है और चारो और लोगो के आवागमन के रास्ते अवरुद्ध होते दिखाई दे रहे है खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर उफान आने सेे स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है वही राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया वही नदी की पुलिया पर करीब16फिट पानी की चादर चल रही है और नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है वही इस नदी में हुई पानी की आवक के बाद रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी इसका असर पड़ा है वही ढिपरी की कालीसिंध नदी में भी जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है कालीसिंध नदी में 2फिट पानी की चादर चल रही है साथ ही चम्बल नदी में भी उफान आया हुआ है जिसके कारण जहाँ चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर व मंडावरा की रोटेदा पुलिया पर करीब 5फिट पानी की चादर चल रही है
वही मारवाड़ा चौकी के नाले में उफान आने से कोटा से सुल्तानपुर दीगोद आने वाले लोग रेलवे पटरी को क्रॉस कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैConclusion:कालीसिंध नदी में उफान आने के बाद इटावा व बुढादित थाना पुलिस के जवान नदी पर तैनात है और लोगो को आवागमन करने से रोकते दिखाई दे रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.