कोटा. गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण आंदोलन की आग कोटा पहुंच गई है. बैंसला की अगुवाई के बाद हाड़ौती गुर्जर समाज बैनर तले 5 जातियों के लोगों ने उनकी मांग को समर्थन दे दिया है. समाज के लोगों ने कर्नल बैंसला के नेतृत्व में आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है. वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर भी निशाना साधा है.
गुर्जरों को आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन की चिंगारी भड़क चुकी है. कोटा में भी हाड़ौती गुर्जर समाज ने एक मीटिंग आयोजित की. जिसमें बंजारा, गाड़िया लुहार, रायका सहित पांच जाति के लोग मौजूद रहे. बैठक के बाद सभी समाज के लोग पैदल मार्च करते हुए संभागीय कार्यालय पहुंचे और धरने पर बैठ गए. करीब एक घंटे तक धरना देने के बाद समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
सचिन पायलट ने किया विश्वासधात
समाज के लोगों ने सचिन पायलट पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने गुर्जर समाज की आस्था को बेचा है और गुर्जरों के साथ विश्वासघात किया है. आन्दोलनरत लोगों ने कहा कि गुर्जर समाज 14 साल से आंदोलन कर रहा है इसमें 72 लोग शहीद हो चुके हैं उसके बाद भी गुर्जर समाज आज पटरी पर आने को मजबूर है. बिना उंगली व बिना नाखून कटे जब आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को आरक्षण मिल सकता है. तो 72 लोगों की जान जाने के बाद गुर्जरों को न्याय क्यों नहीं मिला.
गुर्जर समाज के लोगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने गुर्जरों का आरक्षण की मांग को नहीं माना तो समाज के लोग सड़कों पर आ जाएंगे. समाज किसी भी कीमत पर चुप नहीं बैठने वाला है. यह तो ट्रेलर है यदि कल तक रिजल्ट नहीं आया तो पूरी फिल्म दिखा देंगे. इसके लिए बलिदान भी देना पड़े तो समाज के लोग तैयार हैं. कोटा में भी उग्र आंदोलन होगा.