कोटा. जिले में लगातार हो रही बारिश से हाड़ौती में बाढ़ के हालात होने से प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. हाई अलर्ट होने के कारण गांधी सागर बांध, राणाप्रताप सागर बांध में लगातार पानी की आवक होने से इनके गेट कभी भी खोले जा सकते है. इसके चलते कोटा बैराज से लगातार डाउन स्ट्रीम में पानी की निकासी जारी होने से निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवो को खाली कर सुरक्षित जगह पहुचाया जा रहा है.
कोटा बैराज से अभी तक एक लाख14 हजार क्यूसेक्स पानी रिलीज होने से बांध के किनारे बच्चों को दूर रखने और नीचले इलाके के नागरिकों को सुरक्षित जगह जाने की सूचना दी जा रही है.
यह भी पढ़े: कोटा में बाढ़...प्रशासन ने नहीं की पर्याप्त व्यवस्थाएं, दौरा करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला
वहीं लोगो ने बताया कि जून माह में ही बाढ़ के रोकथाम की तैयारी प्रशासन को कर लेनी चाहिए थी. जिससे ऐसे हालात पैदा ही नही होते. जितने भी नाले है उनको नियमित रुप से साफ करने चाहिये थे. वही स्थानीय लोगो की भी जिन्नेदारी थी कि वह अपने घरों के ड्रेनेज को नियमित रुप से साफ रखते.
बता दें कि कोटा शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सिससे कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वही बैराज से अभी तक 11365 क्यूसेक पानी की निकासी हो चुकी है.