कोटा: कनवास तहसील के गरड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 4 बच्चों की मौके पर मौत हो गई. मृतक 2 बच्चे सगे भाई हैं. जबकि दो उनके पड़ोस में रहने वाले हैं. एक दर्जन के आसपास बकरियां भी बिजली गिरने से झुलस गईं और उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 5 बच्चे झुलसे हैं. इन सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.
आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिलने के बाद कनवास एसएचओ मुकेश त्यागी भी कोटा की क्राइम मीटिंग को छोड़कर कनवास की ओर निकल गए. वे कनवास मोर्चरी पहुंचे. यहां मृत बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
पढ़ें: धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, 3 बच्चों की झुलसकर मौत, जंगल में बकरी चराने गए थे
इस हादसे में घायल एक बच्चे का इलाज कनवास के सरकारी चिकित्सा केंद्र में चल रहा है. जबकि 4 बच्चों के परिजन निजी क्लिनिक पर उनका इलाज करा रहे हैं.
मुकेश त्यागी का कहना है कि जब दोपहर 2:30 बजे के आसपास बारिश शुरु हुई, तभी यह बच्चे बकरियों के साथ पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे. पेड़ के ऊपर ही बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गए.
सूचना मिलने पर एसडीएम राजेश डागा भी मौके के लिए रवाना हो गए. उन्होंने पीड़ित परिवार को राज्य सरकार की तरफ से निर्धारित राशि 4 लाख देने का आश्वासन दिया है.
एक साथ गांव के चार बच्चों की मौत के बाद गरड़ा गांव में मातम पसर गया है. जिन परिवारों ने अपने बच्चों को खोया है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है. जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें 2 सगे भाई 16 वर्षीय विक्रम और 13 वर्षीय अखराज हैं. जबकि दो अन्य 12 वर्षीय राधेश उर्फ बाबला और 16 वर्षीय उर्जन हैं. मृत बच्चे उर्जन का भाई विशाल भी घायल है, जिसका कनवास के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
एसएचओ मुकेश त्यागी का कहना है कि जो 5 बच्चे घायल हैं, वे खतरे से बाहर हैं. यह बच्चे बारिश के दौरान पेड़ के नीचे रूकने की बजाए पास के एक मंदिर में चले गए थे, इसीलिए बच गए.