कोटा. जिले में वन विभाग ने भूमाफियाओं और अतिकर्मियों के खिलाफ गुरुवार को कोटा झालावाड़ रोड स्थित बरड़ा बस्ती में सख्त कार्रवाई की. जिसके तहत वन विभाग के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने करीब 70 से ज्यादा बनी बाउंड्री वॉल और कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त किया.
पढ़ेंः कोटा में रिसर्च के लिए आई चीनी महिला को प्रशासन ने कहा- 'वापस लौट जाइए'
वन विभाग ने यह कार्रवाई सहायक उपवन संरक्षक तरुण मेहरा और क्षेत्रीय वन अधिकारी संजय नागर के नेतृत्व में की. बता दें कि कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने करीब 15 हेक्टयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया. इस दौरान अतिकर्मियों और भूमाफियों ने कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ तैनात पुलिस की टीम के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही.