कोटा. पुलिस की छवि को सुधारने के लिए पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशों की पालना में कोटा रेंज डीआईजी रविदत्त गौड़ ने कोटा सिटी पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इन पांच पुलिसकर्मियों पर गैंगस्टर शिवराज की गैंग के सदस्यों के साथ सांठगांठ के संगीन आरोप हैं.
दरअसल, 22 दिसंबर को भानु गैंग के मुख्य सदस्य रणवीर चौधरी की हत्या शिवराज गैंग के लोगों ने गोली मारकर कर दी थी, जिस दिन हत्या हुई, उसी रात शिवराज सिंह के कुछ लोगों ने एक फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन किया था. जिसमें 5 पुलिसकर्मी मौजूद थे. डीआईजी रविदत्त गौड़ को जब इसकी जानकारी मिली, तो इसकी जांच करवाई गई.
जांच के दौरान पार्टी के आयोजनों की कुछ तस्वीरें भी डीआईजी रविदत्त गौड़ को मिली. तस्वीरों से इन पुलिसकर्मियों और अपराधियों के साथ सांठगांठ पूरी तरह से स्पष्ट हो गई. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी गौड़ ने आदेश जारी करते हुए 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. जिनके सस्पेंशन के दौरान एक को मुख्यालय जैसलमेर और एक को बाड़मेर में रखा गया है. अन्य को कोटा पुलिस लाइन रखा गया है.
फायर ऑफिसर की थी जन्मदिन पार्टी
डीआईजी गौड़ के मुताबिक नगर निगम के फायर ऑफिसर मुकेश तंवर की जन्मदिन पार्टी थी. जिसमें शिवराज गैंग के गुर्गे भी शामिल हुए थे. जिसमें विज्ञान नगर थाने में तैनात एएसआई सूर्यवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय के ऑफिस में कार्यरत हैड कांस्टेबल बलवीर सिंह, सिटी एसपी गनर जितेंद्र वर्मा, वीरेंद्र और एसपी कार्यालय में तैनात देशबंधु वीर भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें- कोटाः पाकिस्तान में हुए ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
एएसआई सूर्यवीर का था फार्म हाउस
इस मामले में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. बताया जा रहा है, कि जिस फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन हुआ था, वह एएसआई सूर्यवीर सिंह का ही था. पूरे मामले में डीआईजी गौड़ ने इन सभी के खिलाफ जांच कमेटी बनाई है, जो इनकी कॉल डिटेल सहित अपराधियों से इनके सांठगांठ की जांच करेगी.