रामगंजमंडी (कोटा). मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भीषण आग लग गई. आग मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के सावन भादो एरिया के तीसरे व चौथे प्लांटेशन में लगी. जिसके बाद मुकुंदरा टाइगर हिल्स रिजर्व की टीम ने फायरब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया. पांच फायरब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग 2 घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के डीसीएफ डॉ. टी मोहनराज ने आग की सूचना रामगंजमंडी उपखंड अधिकारी व रामगंजमंडी डिप्टी को सूचना दी.
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के डीसीएफ डॉ. टी मोहनराज ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए रामगंजमंडी, सांगोद और कोटा से फायरब्रिगेड की गाड़ियाँ बुलाई गई. साथ ही उन्होंने बताया कि आग में कोई भी जानवर हताहत नहीं हुआ है. और अभी आग पर काबू पा लिया गया है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में दो टाइगर है. टाइगर एमटी 1 और एमटी 2. इसके अलावा भी रिजर्व क्षेत्र में काफी तादाद में जंगली जानवर है. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में आग पर बुझाने के पुख्ता इंतजाम नहीं है.
पढ़ें :कोटाः पाकिस्तान में हुए ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व क्षेत्र कोटा जिले में है. यह कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ 759 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. दर्रा अभयारण्य एंव जवाहर सागर अभयारण्य को मिलाकर मुकुंदरा हिल्स नेशनल पार्क घोषित किया गया था. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में हिरण, नीलगाय भी पाए जाते है.