कोटा. राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPN)के कोटा-बारां नेशनल हाईवे स्थित डायरा के 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन के एक बड़े ट्रांसफार्मर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर में विस्फोट नहीं हुआ वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
सूचना पर कोटा नगर निगम (Kota Municipal Corporation) ने मौके पर दमकल मौके पर भेजी. फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में करीब 1 घंटा 20 मिनट का समय लगा. जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी थी, उसमें 15 हजार लीटर ऑयल भरा हुआ था लेकिन ऐने मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं ट्रांसफार्मर में आग लगने से कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. ऐसे में बिजली वितरण कंपनियों ने सप्लाई दूसरी जगह से डायवर्ट की है.
यह भी पढ़ें. बीकानेर में ऊंट तस्करी का आरोप, ट्रक में ठूंसकर ले जा रहे थे...
चार दमकल पहुंची आग बुझाने
आग की जानकारी मिलने पर चार दमकल मौके पर पहुंची. ट्रांसफार्मर के बड़ा होने और उसके आयल टैंक तक आग पहुंचने के चलते बुझाने में काफी समस्या हो रही थी. ट्रांसफार्मर के नट बोल्ट भी जाम हो गए थे, जिससे कि ऑयल टैंक को भी नहीं खोला जा सका. इसके चलते आग लंबे समय तक लगी रही और लपटें भी उठती रही. ऐसे में लगातार ट्रांसफार्मर पर पानी छिड़का गया. साथ ही फोम भी उस पर डालते रहे, जिससे वह ठंडा हो जाए. जिससे विस्फोट नहीं हो.