कोटा. कोटा शहर के तलवंडी चौराहे स्थित एक मकान में आज भीषण आग लग गई. जिस पर नगर निगम की अग्निशमन टीम ने काबू किया. इस दौरान कांच तोड़कर एक व्यक्ति बालकनी से नीचे गिर गया. जिससे उसे गंभीर चोट आई है. उसे उपचार के लिए कॉमर्स कॉलेज स्थित निजी हॉस्पिटल ले जाया गया है. इस बिल्डिंग में कोचिंग स्टूडेंट और उनके पैरेंट्स भी किराए पर रहते हैं. साथ ही आर्किटेक्ट का ऑफिस भी संचालित होता है. ऐसे में करीब 20 स्टूडेंट और पेरेंट्स को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आग लगने से इन सभी की जान आफत में आ गई थी. आनन फानन में पहले रेस्क्यू किया गया और सभी लोगों की गिनती की गई. उसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास का कहना है कि आज प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण प्रतीत हो रहा है. इसकी सूचना उन्हें सुबह 10:35 पर मिली थी. इसकी सूचना स्थानीय पार्षद योगेश राणा और गोपाल राम मण्डा ने दी थी. इस बिल्डिंग के मालिक संजय गांधी हैं. प्रथम दृष्टया पता चला है कि आर्किटेक्ट के ऑफिस में ही आग लगी थी. जहां पर कंप्यूटर या अन्य संसाधनों में शॉर्ट सर्किट हुआ है. जिसके बाद बिल्डिंग में पूरी तरह से धुआं फैल गया और आग लगातार बढ़ रही थी. इसी दौरान इस बिल्डिंग में रहने वाले आशीष गांधी कांच से घायल हो गए. उनके पैर में कांच से बड़ा कट लग गया है. जिसकी वजह से घटनास्थल पर काफी रक्त भी फैल गया.
पढ़ें कोटा में माल गोदाम में आग : बिस्किट, शैंपू और साबुन के गोदाम में भीषण आग..लाखों का माल खाक
चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास का कहना है कि यह चार मंजिला भवन है. इसमें कई फ्लैट बने हुए हैं. जिनमें कोचिंग स्टूडेंट्स अपने परिवार के साथ रहते हैं. हालांकि आग पर काबू एक ही दमकल ने पा लिया गया है. अभी भी बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है. इसलिए स्मोक को बाहर निकलने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें Hotel In Mumbai On Fire: सांताक्रूज इलाके के पांच मंजिला होटल में लगी आग, 3 की मौत 5 घायल