ETV Bharat / state

कोटा: विद्युत विभाग की लापरवाही आई सामने, नीचे लटक रहे बिजली के तारों से झुलसी महिला - कोटा विद्युत विभाग

कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र के गांव मंडली में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है. जहां नीचे लटक रहे बिजली के तारों में एक महिला के झुलसने की खबर आई है. महिला के परिजनों ने विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

Kota Electricity Department, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 6:16 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में खेत जा रही महिला नीचे लटकते बिजली के तारों की चपेट में आ गई. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. जिसे घायल अवस्था में रामगंजमंडी अस्पताल लाया गया. जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें- उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक

घायल महिला के भतीजे कमल मीणा का कहना है कि हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ है. गांव में बिजली के तार नीचे लटकते हैं, लेकिन विद्युत विभाग कभी निगरानी करने नहीं आता. गुरुवार को जब खेत पर काम करने जा रही मंडली गांव निवासी महिला लाड़बाई जा रही थी तो बिजली के तारों में फंस कर झुलस गई.

बिजली के तारों की चपेट में आने से महिला झुलसी

घायल महिला के हाथ और पांव काफी झुलस गए हैं. जिसका झालावाड़ के अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा है. साथ ही कमल मीणा ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों को इस हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने बिजली के तारों को तुरंत सही कर दिया. जिससे उनकी लापरवाही की पोल न खुले. साथ ही महिला के भतीजे ने जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड क्षेत्र में खेत जा रही महिला नीचे लटकते बिजली के तारों की चपेट में आ गई. जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई. जिसे घायल अवस्था में रामगंजमंडी अस्पताल लाया गया. जहां महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

पढ़ें- उदयपुर में नहीं थम रही चोरी की वारदात, पुलिस बनी मूकदर्शक

घायल महिला के भतीजे कमल मीणा का कहना है कि हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ है. गांव में बिजली के तार नीचे लटकते हैं, लेकिन विद्युत विभाग कभी निगरानी करने नहीं आता. गुरुवार को जब खेत पर काम करने जा रही मंडली गांव निवासी महिला लाड़बाई जा रही थी तो बिजली के तारों में फंस कर झुलस गई.

बिजली के तारों की चपेट में आने से महिला झुलसी

घायल महिला के हाथ और पांव काफी झुलस गए हैं. जिसका झालावाड़ के अस्पताल में आईसीयू में इलाज चल रहा है. साथ ही कमल मीणा ने बताया कि विद्युत कर्मचारियों को इस हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने बिजली के तारों को तुरंत सही कर दिया. जिससे उनकी लापरवाही की पोल न खुले. साथ ही महिला के भतीजे ने जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंडा के मंडली ग्राम निवासी किसान महिला लाड़बाई अपने खेत पर काम करने जाते समय विधुत लाइन की चपेट में आने से गंभीर झुलस गई। Body:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंडा के मंडली ग्राम निवासी किसान महिला लाड़बाई अपने खेत पर काम करने जाते समय विधुत लाइन की चपेट में आने से गंभीर झुलस गई। वही खेत पर काम कर रहे किसानों ने परिजनों को सूचना दी ।परिजन घायल महिला को रामगंजमंडी अस्पताल लाये जहा महिला की गम्भीर हालात को देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर 108 से झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया। जहा गम्भीर घायल महिला का आईसीयू में इलाज जारी है । वही घायल महिला के भतीजे कमल मीणा ने बताया कि आज सुबह मेरी चाची जी लाड़बाई मीणा उर्म 38 पति मुरारीलाल मीणा अपने ही खेत पर काम करने गई थी ।रास्ते मे आने वाले खेत को पार करते खेत से निकल रहे विधुत लाइन के तार नीचे झूले हुए थे ओर उनमे विधुत लाईन भी चालू थी । अचानक मेरी चाची लाइन की चपेट में आ गई और गम्भीर झुलस गई ।झुलसने पर हाथो व पैरो पर गम्भीर चोट आई है। वही कमल मीणा ने विधुत विभाग की लापरवाही को बताते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा मुझे सूचना मिली कि विधुत कर्मचारी ने मेरी चाची जी के झुलसने की खबर सुन बिजली के तारो को तुरन्त सही कर दिया लापरवाह कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग की।Conclusion:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मंडा के मंडली ग्राम निवासी किसान महिला लाड़बाई अपने खेत पर काम करने जाते समय विधुत लाइन की चपेट में आने से गंभीर झुलस गई। परिजन घायल महिला को रामगंजमंडी अस्पताल लाये जहा महिला की गम्भीर हालात को देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर 108 से झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया।
बाईट- घायल महिला भतीजा कमल मीणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.